राजगढ़: शिमला संसदीय क्षेत्र के प्रभारी और हिमाचल प्रदेश खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के उपाध्यक्ष पुरूषोत्तम गुलेरिया ने राजगढ़ में ई-विस्तारक योजना की समीक्षा बैठक की. इस बैठक के बाद प्रेस वार्ता में पुरूषोत्तम गुलेरिया ने कहा कि हिमाचल प्रदेश बीजेपी संगठन का पूरा रिकॉर्ड जल्द ही पूर्ण रूप से डिजिटल किया जाएगा.
हिमाचल प्रदेश खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के उपाध्यक्ष पुरूषोत्तम गुलेरिया ने कहा कि इस कार्य को पूर्ण करने के लिए ई-विस्तारक योजना के तहत कार्य इन दिनों अंतिम चरण में है. शिमला संसदीय क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्रों मे एक एक ई-विस्तारक को इस कार्य के लिए नियुक्त किया गया है.
इन सभी ई-विस्तारकों को प्रशिक्षण के बाद फील्ड मे उतारा गया है. हर ग्राम केंद्र का ई-विस्तार उस ग्राम केंद्र के तहत पड़ने वाले सभी बूथो पर जाकर बूथ पालक, बूथ अध्यक्ष, बीएलए और पन्ना प्रमुख का सत्यापन करने के बाद उसका पूरा रिकॉर्ड एक विशेष सॉफ्टवेयर पर अपलोड करेगा. हर बूथ का पूरा रिकॉर्ड डिजिटल होगा. पच्छाद विधानसभा मे यह कार्य 16 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक किया जा रहा है.
पुरूषोत्तम गुलेरिया ने कहा कि हिमाचल प्रदेश खादी ग्रामोद्योग बोर्ड ने पिछले साल रोजगार प्रदान करने का टारगेट पूरा किया गया. इसके साथ ही इस साल कोरोना महामारी के कारण इस कार्य पर असर तो पड़ा है लेकिन बोर्ड इस बार भी कार्य पूरा करेगा. प्रदेश में प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत ट्रेडिशनल कार्य करने वाले जैसे सुनार, मेकिनिक आदि को लाभ मिलता है. खादी बोर्ड इन सभी लोगों को अपना केंद्र स्थापित करने में मदद करेगा.
ये भी पढ़ें:जिला कार्यालयों के शिलान्यास अवसर पर बोले सीएम जयराम, हम सब ने देखा है नड्डा के संघर्ष का दौर