हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल रोजगार संघर्ष यात्रा में युवाओं से होगा सीधा संवाद, कांग्रेस नहीं करेगी झूठा वादा: विक्रमादित्य सिंह - Vikramaditya Singh targeted Jairam Govt

हिमाचल कांग्रेस (HIMACHAL PRADESH CONGRESS) द्वारा चलाई जा रही हिमाचल रोजगार संघर्ष यात्रा शुक्रवार देर शाम पांवटा साहिब पहुंची. इस दौरान विधायक विक्रमादित्य सिंह ने प्रदेश की जयराम सरकार पर खूब जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा कि ये यात्रा प्रदेश के युवाओं से सीधा संवाद करने के उद्देश्य से निकाली जा रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस, भाजपा सरकार की तरह कोई भी झूठा वादा युवाओं के साथ नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनना तय है क्योंकि प्रदेश का युवा ही सरकार से परेशान हो गया है.

Vikramaditya Singh targeted Jairam Govt
विक्रमादित्य सिंह

By

Published : Aug 5, 2022, 10:52 PM IST

पावंटा साहिब: हिमाचल रोजगार संघर्ष यात्रा का शुभारंभ प्रदेश कांग्रेस ने सिरमौर के शिलाई से किया. इस दौरान शिमला ग्रामीण क्षेत्र के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कफोटा में बड़ी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने प्रदेश की जयराम सरकार पर खूब हमला बोला. वहीं, शिलाई से शुरू हुई ये यात्रा देर शाम पांवटा साहिब पहुंची. यहां अग्रसेन चौक से (YUVA ROJGAR SANGHARSH YATRA IN PAONTA SAHIB) लेकर मुख्य बाजार होते हुए गीता भवन तक ये यात्रा निकाली गई.

कांग्रेस युवाओं से नहीं करेगी झूठा वादा: मंहगाई और बेरोजगारी के खिलाफ निकाली (Vikramaditya Singh targeted Jairam Govt) गई इस यात्रा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कांग्रेस द्वारा जो ये यात्रा शुरू की गई है वो प्रदेश के युवाओं के साथ सीधा संवाद करने के उद्देश्य से की गई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी प्रदेश के युवाओं को कोई भी झूठा वादा या आश्वासन नहीं देगी, जो सत्ता में आने के बाद पूरा न हो सके. कांग्रेस तथ्यों और तर्क पर बात करेगी.

विक्रमादित्य सिंह

युवा करेंगे भाजपा का तख्ता पलट: उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी और जिस तरह वर्तमान सरकार में युवाओं की दुर्दशा हुई है, कई लाख युवा बेरोजगा है कांग्रेस उनके साथ उनकी लड़ाई लड़ेगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में आज भू माफिया, वन माफिया चरम पर है. पांवटा साहिब में खनन माफिया को सरकार शय दे रही है. विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश के युवाओं की आवाज को उठाने के लिए कांग्रेस खड़ी है और भाजपा सरकार का तख्ता पलट प्रदेश के युवा ही करेंगे.

कांग्रेस में नहीं फूट, परिवार की तरह है एकजुट: वहीं, कांग्रेस में फूट को लेकर पूछे गए प्रश्न के जवाब में विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कांग्रेस पूरी तरह एक है और परिवार की तरह एकजुटता के साथ काम कर रही है. जिसको भी कांग्रेस पार्टी का टिकट मिलेगा सभी उसे जिताने के लिए काम करेंगे. उन्होंने कहा कि ये तय है कि हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनेगी और सभी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता सामुहिक रूप से सरकार को चलाने में अपना सहयोग देंगे.

ये भी पढे़ं:हमीरपुर में कांग्रेस का प्रदर्शन: हिरासत में लिए गए विधायक इंद्रदत्त समेत कई नेता

ABOUT THE AUTHOR

...view details