हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

दो दिवसीय दौरे पर कल पांवटा साहिब पहुंचेंगे ऊर्जा मंत्री, पंचायाती चुनाव के लिए तैयार करेंगे रणनीति

सुखराम चौधरी दो दिवसीय दौरे पर कल पांवटा साहिब पहुंचेंगे. इस दौरान पंचायती चुनाव व नगर परिषद चुनाव को लेकर भी अहम रणनीतियां तैयार की जाएगी. इसके अलावा प्रदेश और केंद्र सरकार की नीतियां हर घर तक पहुंचाई जाए इस पर भी चर्चा होगी.

Tomorrow Himachal power Minister Sukhram Chaudhary will visit Paonta Sahib
ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी

By

Published : Aug 30, 2020, 5:08 PM IST

पांवटा साहिबःहिमाचल सरकार में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को पांवटा साहिब अपने गृह क्षेत्र पहुंचेंगे. बीजेपी मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि ऊर्जा मंत्री कोरोना संक्रमित पाए गए थे, अब स्वस्थ होकर पांवटा साहिब दौरे पर आ रहे हैं.

मंत्री के पांवटा साहिब आने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह नजर आ रहा है. वहीं, मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता ने मंत्री के दो दिवसीय दौरे के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बता कि ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी भाटिया पैलेस में कार्यकर्ताओं के साथ मंगलवार को विशेष बैठक करेंगे. इसके अलावा 30 पंचायत के लोग जिनको केंद्र और प्रदेश सरकार की नीतियों से लाभ मिला है. उनसे विचार विमर्श किया जाएगा और जन समस्याएं भी सुनी जाएगी.

वीडियो रिपोर्ट

बीजेपी मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता ने बताया कि इस दौरान पंचायती चुनाव व नगर परिषद चुनाव को लेकर भी अहम रणनीतियां तैयार की जाएगी, ताकि बीजेपी को बहुमत दिलाया जा सके. इसके अलावा प्रदेश और केंद्र सरकार की नीतियां हर घर तक पहुंचाई जाने पर भी चर्चा की जाएगी.

बता दें कि कोरोना से संक्रमित होने के बाद स्वस्थ होकर मंत्री सुखराम चौधरी किसी भी कार्यक्रम में शिरकत करने वाले हैं. 31 अगस्त को ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी पांवटा साहिब अपने घर पहुंचेंगे. मंगलवार को नाहन और बुधवार दोपहर के बाद पांवटा साहिब से शिमला के लिए रवाना होंगे.

ये भी पढ़ेंःकोविड-19: कोरोन केस आने के बाद ऊना का आयुर्वेदिक अस्पताल दो दिन रहेगा बंद

ये भी पढ़ें:बिलासपुर में कोरोना के साथ चिकनगुनिया का खतरा, यहां जानिए कारण, लक्षण और बचाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details