हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कृषि बिलों के खिलाफ नाहन में हिमाचल किसान सभा का हल्ला बोल, केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन - संवर्धन और सरलीकरण विधेयक 2020

संसद में पारित किए गए कृषि बिलों के खिलाफ कई संगठन, राजनैतिक पार्टियां प्रदर्शन कर रही हैं. शुक्रवार को हिमाचल किसान सभा की सिरमौर जिला कमेटी ने कृषि बिलों के विरोध में जिला मुख्यालय नाहन में केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान संसद में पारित कृषि बिलों को वापस लेने की मांग की गई.

कृषि बिल के विरोध में प्रदर्शन
कृषि बिल के विरोध में प्रदर्शन

By

Published : Sep 25, 2020, 6:15 PM IST

Updated : Sep 26, 2020, 7:46 PM IST

नाहन: लोकसभा-राज्यसभा में पारित कृषि बिलों को लेकर हिमाचल किसान सभा मुखर हो गई है. शुक्रवार को हिमाचल किसान सभा की सिरमौर जिला कमेटी ने कृषि बिलों के विरोध में जिला मुख्यालय नाहन में केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.

हिमाचल किसान सभा के जिला महासचिव गुरविंद्र सिंह के नेतृत्व में दर्जनों किसानों ने महिला लाइब्रेरी से लेकर डीसी कार्यालय तक रैली निकाली. इसके बाद डीसी कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन करते हुए केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही डीसी सिरमौर के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन भेजकर तुरंत प्रभाव से कृषि बिलों को निरस्त करने की मांग की है.

वीडियो

हिमाचल किसान सभा जिला सिरमौर कमेटी के महासचिव गुरविंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि किसानों के विरोध के बावजूद केंद्र की मोदी सरकार ने कृषि बिलों को पारित किया है. इसका हिमाचल किसान सभा पूर्णतः विरोध करती है. उन्होंने सरकार से तीनों कृषि बिलों को तुरंत प्रभाव से वापिस लेने की मांग की है. बिल के वापस ना लेने पर किसान सभा संघर्ष करती रहेगी. केंद्र सरकार की मनमानी को रोकने के लिए किसान किसी भी हद तक आंदोलन करेंगे. जब तक सरकार इन बिलों को वापिस नहीं लेती, तब तक किसानों की लड़ाई जारी रहेगी.

हिमाचल किसान सभा ने पारित किए गए कृषि बिलों को किसान विरोधी करार देते हुए देश के राष्ट्रपति से भी इन बिलों को स्वीकृति न देकर तुरंत प्रभाव से निरस्त करने की मांग की है.

Last Updated : Sep 26, 2020, 7:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details