हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

DOCTOR TRANSFERS IN HIMACHAL: सिरमौर में चार नए डॉक्टर की तैनाती, पांवटा साहिब और शिलाई में देंगे सेवाएं - सिरमौर में डॉक्टरों की तैनाती

सिरमौर जिले के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए चार नए डॉक्टर्स की तैनाती (four doctors posted in Sirmaur) हुआ है. ये डॉक्टर पांवटा साहिब और शिलाई सिविल अस्पताल में सेवाएं देंगे. बता दें कि प्रदेश स्वास्थ्य विभाग (Himachal Health Department) ने पूरे प्रदेश में 28 डॉक्टर्स के ट्रांसफर किए हैं.

four doctors posted in Sirmaur
फोटो.

By

Published : Dec 31, 2021, 4:21 PM IST

पावंटा साहिब:प्रदेश की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य महकमें में बड़ा फेरबदल (DOCTOR TRANSFERS IN HIMACHAL) किया है. स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी द्वारा जारी आदेश में 28 डॉक्टर को इधर-उधर किया गया है. हिमाचल स्वास्थ्य महकमे (Himachal Health Department) में इस बड़े फेरबदल का सिरमौर जिले को फायदा मिला है. जिले को चार डॉक्टर मिले हैं.


स्वास्थ्य सचिव की ओर से जारी आदेश के मुताबिक सिरमौर जिले में चार नए डॉक्टर्स की तैनाती होगी. जिनमें दो पांवटा सिविल अस्पताल और दो गिरिपार क्षेत्र के शिलाई सिविल अस्पताल में सेवाएं देंगे. इन चार तैनाती को रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति को लेकर पांवटा साहिब में उठे विवाद को खत्म करने की कोशिश माना जा रहा है.


सिविल हेल्थ सेंटर ठियोग में तैनात एमएस सर्जन पवन लाल शर्मा और एमडी एनिसथिसिया किंजल चहल को पावंटा साहिब सिविल अस्पताल में नियुक्त किया गया है. जबकि रिची चौहान एमडी (ओबीजी) को हेल्थ सेंट्रल ठियोग से शिलाई और एमबीबीए डॉ. रजनीश महाजन को कोटखाई से शिलाई में तैनात किया गया है.

गौरतलब हो कि कुल 28 डॉक्टरों में से ऊना में 5, सोलन में दो, हमीरपुर में एक, बिलासपुर में दो, कांगड़ा में पांच, मंडी में तीन, शिमला में पांच, सिरमौर में चार और कुल्लू में एक डॉक्टर का तबादला किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details