हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

जिंदान हत्याकांड पर अपने वायदे निभाए सरकार, पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए राज्यपाल को भेजा ज्ञापन - केदार सिंह जिंदान हत्याकांड

दलित शोषण मुक्ति मंच ने केदार सिंह जिंदान हत्याकांड के पीड़ित परिवार से किए वायदे पूरे करने की मांग की. इसके लिए मंच द्वारा एक ज्ञापन भी राज्यपाल को भेजा गया है.

dalit mukti shoshan manch himachal

By

Published : Aug 31, 2019, 2:56 PM IST

नाहनः केदार सिंह जिंदान हत्याकांड के बाद पीड़ित परिवार से किए गए वायदों को हिमाचल सरकार पूरा करे ये मांग दलित शोषण मुक्ति मंच ने की है. इसी को लेकर मंच का एक प्रतिनिधि मंडल डीसी सिरमौर से मिला और दलितों पर हो रहे उत्पीड़न को लेकर 10 सूत्रीय मांगों का एक ज्ञापन राज्यपाल को भेजा.


मंच ने मांग करते हुए कहा कि दलित नेता जिंदान की हत्या के बाद सरकार ने जो भी वायदे पीड़ित परिवार से किए थे, उन्हें जल्द पूरा करे. चाहे, वह पत्नी को सरकारी नौकरी देने को हो या फिर बच्चों की पढ़ाई या 20 लाख रुपये का मुआवजा देना हो. इस दौरान मंच ने रोहडू में देवता के नाम पर हुए हमले के आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग उठाई. मंच ने कहा कि दलितों पर हो रहे हमलों पर सरकार को सख्ती से कार्रवाई करनी चाहिए.

वीडियो


दलित शोषण मुक्ति मंच के संयोजक आशीष कुमार ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि पिछले साल सितंबर माह में हुए केदार सिंह जिंदान हत्याकांड के बाद परिवार से किए गए वायदों को सरकार जल्द से जल्द पूरा किया जाना चाहिए. आशीष कुमार ने मिड-डे मील व आंगनबाड़ी केंद्रों पर अनुसूचित जाति के बच्चों व सामान्य वर्ग के बच्चों को अलग कर भोजन करवाने वाले केंद्रों व स्कूलों के स्टाफ के खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाने की मांग की.

मंच के संयोजक ने कहा कि संविधान सभी को बराबरी का अधिकार देता है तो ऐसे में सरकार को सभी बच्चों के लिए एक साथ भोजन करवाने की व्यवस्था को सुनिश्चित करना चाहिए. कुल मिलाकर दलितों के उत्पीड़न को लेकर दलित शोषण मुक्ति मंच ने मोर्चा खोलते हुए सरकार से इस दिशा में सख्त कदम उठाने की मांग की है.

ये भी पढ़ें- नाहन में अब खुलेगा ओपन एयर जिम, फिट इंडिया मूवमेंट अभियान के तहत लिया गया निर्णय

ABOUT THE AUTHOR

...view details