पांवटा साहिब: BCCI कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने पांवटा साहिब में हिमाचल प्रदेश की पहली महिला क्रिकेट एकेडमी का शुभारंभ किया. पांवटा साहिब में शुरू की गई इस एकेडमी के शुभारंभ अवसर पर BCCI कोषाध्यक्ष अरुण धूमल (BCCI Treasurer Arun Dhumal) ने बताया कि क्रिकेट के क्षेत्र में हिमाचल पूरी दुनिया में जाना जाता है. जहां विश्व का सबसे खूबसूरत क्रिकेट स्टेडिम धर्मशाला में मौजूद हैं.
अरुण धूमल ने कहा कि केंद्रीय युवा एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister for Youth Welfare and Sports Anurag Thakur) के प्रयासों से आज तीन बेटियां हिमाचल से भारतीय क्रिकेट टीम में प्रतिनिधित्व कर रही हैं. उन्होंने कहा कि BCCI ने भारत में क्रिकेट का इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा किया है. वहीं, घरेलू खेलों के लिए इंसेंटिव वजट को बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि महिला एकेडमी तो पांवटा साहिब में एक शुरुआत है. अभी हिमाचल और खास तौर से सिरमौर में क्रिकेट को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने कहा कि पांवटा साहिब में जमीन उपलब्ध हो तो अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम जरूर बनेगा, जिसका शिलान्यास खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के हाथों करवाने की कोशिश रहेगी.
कार्यक्रम के दौरान हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के महासचिव (General Secretary of Himachal Pradesh Cricket Association) सुमित शर्मा ने कहा कि वर्ष 2010 में हिमाचल में क्रिकेट अकादमी स्थापित की. जिसकी बदौलत आज तीन लड़कियां राष्ट्रीय स्तर पर खेल पाई हैं. अभी हिमाचल में 36 सबसेंटर और 28 अकादमी हैं. हिमाचल क्रिकेट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अतर सिंह नेगी ने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि सिरमौर जिला मे प्रदेश की पहली अकादमी का शुभारंभ यहां से हो रहा है.