हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

शिलाई के देवेंद्र ने पास की NDA की परीक्षा, देशभर में हासिल किया 22वां स्थान

By

Published : Sep 29, 2020, 10:40 PM IST

शिलाई के गांव शिरी कियारी के देवेंद्र सिंह ने एनडीए परीक्षा में पूरे भारत में 22वां स्थान हासिल किया है. इससे क्षेत्र में खुशी की लहर है. हर कोई जो इस बात को सुन रहा है, देवेंद्र का बधाई दे रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि देवेंद्र ने ये मुकाम हासिल कर पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है.

Devendra got 22nd rank in NDA
Devendra got 22nd rank in NDA

शिलाई/सिरमौरः उपमंडल शिलाई के गांव शिरी कियारी में नव युवक देवेंद्र सिंह ने एनडीए परीक्षा में पूरे भारत में 22वां स्थान हासिल किया है. इससे क्षेत्र में खुशी की लहर है. हर कोई जो इस बात को सुन रहा है, देवेंद्र सिंह को बधाई दे रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि देवेंद्र सिंह ने ये मुकाम हासिल कर पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है.

बता दें कि देवेन्द्र सिंह की प्रम्भिक शिक्षा शिरी स्कूल में हुई है. उसके बाद देवेन्द्र सिंह को उनके माता पिता ने आगमी शिक्षा के लिए हमीरपुर के सुजानपुर टिहरा सैनिक बोर्डिंग स्कूल में भेजा. जहां पर उसने अपने माता-पिता के सपनों को सुनहरे पंख लगाए और एनडीए के टेस्ट को 22वें स्थान पर रहते हुए पार किया.

वीडियो.

वहीं, ईटीवी भारत से बात करते हुए देवेन्द्र सिंह ने इसका श्रेय अपने माता-पिता और सैनिक बोर्डिंग स्कूल सुजानपुर को दिया है. साथ ही उन्होंने युवाओं को समय पर अपने लक्ष्य को साधने के लिए प्रेरित किया. देवेन्द्र सिंह ने कहा अगर क्षेत्र के युवा समय पर अपने लक्ष्य निर्धारित कर लें और उसे पाने के लिए कड़ी मेहनत करें तो वे कोई भी मंजिल हासिल कर सकते हैं.

उन्होंने बताया कि वे सातवीं कक्षा से एनडीए पास करना चाहते थे और यही संकल्प लेकर उन्होंने मन लगा कर पढ़ाई की. इसमें स्कूल के शिक्षको और माता-पिता के मार्गदर्शन का उन्हें सहयोग मिला.

वहीं, क्षेत्र के बुद्धिजीवियों ने भी देवेन्द्र को बधाई दी है और बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए मंगलवार को शिलाई से पुणे के लिए रवाना किया. बुद्धिजीवी राजेश शर्मा, वीरेंद्र चौहान, सुभाष राणा, दिनेश कुमार ने बताया कि क्षेत्र में खुशी की लहर है.

ये भी पढे़ं-सिरमौर में 90 करोड़ की राशि से सड़क-पानी-बिजली की व्यस्था होगी दुरुस्त: सुखराम चौधरी

ये भी पढ़ें-ऊना: कोरोना के दौर में दो हजार से ज्यादा बच्चों ने निजी छोड़ सरकारी स्कूलों में लिया प्रवेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details