नाहनः15 अप्रैल को जिला मुख्यालय नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में जिला स्तरीय हिमाचल दिवस कार्यक्रम का आयोजन होगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी करेंगे, जबकि उपमंडल स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में संबंधित एसडीएम मुख्यातिथि होंगे.
दरअसल कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए इस आयोजन के दौरान कोविड-19 के लिए सरकार की ओर से जारी निर्देशों का पालन करते हुए हिमाचल दिवस कार्यक्रम को सांकेतिक रूप से मनाया जाएगा.
कार्यक्रम में पुलिस व होमगार्ड के जवान मार्चपास्ट करेंगे. बिना मास्क किसी को भी कार्यक्रम में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. लिहाजा जिला प्रशासन ने सभी लोगों से कोरोना-19 प्रोटोकॉल को सख्ती से फॉलो करने की अपील की है.
ग्राम पंचायतों में भी मनाया जाएगा हिमाचल दिवस
मीडिया से बात करते हुए डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने बताया कि 15 अप्रैल को नाहन में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय हिमाचल दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सुखराम चैधरी करेंगे. इसके अलावा जिला के सभी उपमंडल स्तर पर संबंधित एसडीएम मुख्यातिथि होंगे. वहीं, जिला की ग्राम पंचायतों में भी हिमाचल दिवस मनाया जाएगा.