राजगढ़: शिमला दौरे पर आए प्रदेश कांग्रेस के नवयुक्त प्रभारी राजीव शुक्ला के शिमला दौरे को प्रदेश के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष गंगूराम मुसाफिर ने सफल करार दिया है. उन्होंने कहा कि उनकी इस यात्रा से पार्टी के कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ा है.
उन्होंने कहा है कि शुक्ला ने पार्टी में अनुशासन को कड़ाई से लागू करने पर जोर देते हुए किसी भी पार्टी नेता के खिलाफ कोई भी सार्वजनिक बयानबाजी या मीडिया में जाने के प्रति सचेत किया है.
प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष गंगूराम मुसाफिर ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्ला जल्द ही पूरे प्रदेश का दौरा कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के मनोबल को बढ़ाएंगे. उन्होंने कहा कि शुक्ला का यह पहला दौरा एक औपचारिकता व प्रदेश कांग्रेस कार्यकारणी से मिलना व संवाद करना था. उन्होंने कहा कि शुक्ला ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कामों की सराहना की है. साथ ही प्रदेश में कांग्रेस जोश और मजबूत स्थिति में है.