हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

प्रदेश कांग्रेस के नवयुक्त प्रभारी राजीव शुक्ला के दौरे से पार्टी के कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ा- गंगूराम मुसाफिर - राजीव शुक्ला का शिमला दौरा

प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष गंगूराम मुसाफिर ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्ला जल्द ही पूरे प्रदेश का दौरा कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के मनोबल को बढ़ाएंगे. उन्होंने कहा कि शुक्ला का यह पहला दौरा एक औपचारिकता व प्रदेश कांग्रेस कार्यकारणी से मिलना व संवाद करना था.

Himachal Pradesh Congress Vice President Ganguram Musafir on Rajiv Shukla visit in shimla
फोटो

By

Published : Sep 27, 2020, 6:25 PM IST

राजगढ़: शिमला दौरे पर आए प्रदेश कांग्रेस के नवयुक्त प्रभारी राजीव शुक्ला के शिमला दौरे को प्रदेश के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष गंगूराम मुसाफिर ने सफल करार दिया है. उन्होंने कहा कि उनकी इस यात्रा से पार्टी के कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ा है.

उन्होंने कहा है कि शुक्ला ने पार्टी में अनुशासन को कड़ाई से लागू करने पर जोर देते हुए किसी भी पार्टी नेता के खिलाफ कोई भी सार्वजनिक बयानबाजी या मीडिया में जाने के प्रति सचेत किया है.

प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष गंगूराम मुसाफिर ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्ला जल्द ही पूरे प्रदेश का दौरा कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के मनोबल को बढ़ाएंगे. उन्होंने कहा कि शुक्ला का यह पहला दौरा एक औपचारिकता व प्रदेश कांग्रेस कार्यकारणी से मिलना व संवाद करना था. उन्होंने कहा कि शुक्ला ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कामों की सराहना की है. साथ ही प्रदेश में कांग्रेस जोश और मजबूत स्थिति में है.

गंगूराम मुसाफिर ने बताया कि शुक्ला ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह व पूर्व मंत्री विद्या स्टोक्स से भी मुलाकात कर प्रदेश कांग्रेस की पूरी जानकारी ली. इस दौरान वीरभद्र सिंह ने शुक्ला को प्रदेश कांग्रेस प्रभारी बनने पर शुभकामनाएं दी.

मुसाफिर ने बताया कि इस दौरान अन्य कई मसलों पर भी आपसी विचार विमर्श करते हुए वीरभद्र सिंह ने बेबाकी से पार्टी हित की बातें रखी. वहीं, दोनों नेताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष की सराहना करते हुए कहा कि राठौर सबकों साथ लेकर चल रहे हैं. पार्टी की मजबूती के लिए दिन रात काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंःविकास के दावों पर सवाल, सड़क सुविधा के अभाव में अस्पताल पहुंचने से पहले ही बुजुर्ग ने तोड़ा दम

ABOUT THE AUTHOR

...view details