पांवटा साहिब:इस वर्ष हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने है. ऐसे में चुनावों को लेकर प्रदेश में बैठकों का दौर शुरू हो गया है. इसी के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा गुरु की नगरी पांवटा साहिब में आज सोमवार को मंडल मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया जा (Mandal Milan program in Paonta) रहा है. जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर विशेष रूप से शिरकत (Jairam attend Mandal Milan program) करेंगे. कार्यक्रम में जयराम ठाकुर 2022 के चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को मूल मंत्र देंगे और साथ ही नाराज कार्यकर्ताओं को एक मंच पर लाने का प्रयास भी करेंगे.
पांवटा साहिब में जेपी नड्डा, शांता कुमार,और धूमल गुट होने की वजह से भाजपा बिखरी हुई (CM Jairam visit paonta sahib) है. जिसके चलते ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है. इस बार रोशन शास्त्री, मदन मोहन शर्मा और ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी टिकट की दौड़ में हैं. वहीं, रोशन शास्त्री ने तो स्पष्ट तौर पर कहा है कि अगर उन्हें बीजेपी से टिकट नहीं मिलता है तो वो आजाद प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ेंगे. दरअसल, रोशन शास्त्री की बाहती बिरादरी में काफी पकड़ है. ऐसे में ऊर्जा मंत्री पर रोशन शास्त्री भारी पढ़ सकते हैं.