हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

डॉ. राजीव बिंदल की तरक्की कुछ लोगों को नहीं होती डाइजेस्ट: सिकंदर कुमार - sirmaur news hindi

नाहन में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा सम्मेलन में राज्यसभा सांसद डॉ. सिकंदर कुमार ने (BJP Anusuchit Morcha Sammelen In Nahan) कहा कि गिरिपार क्षेत्र के एसटी दर्जे के मामले को लेकर केंद्र व प्रदेश सरकार गहनता से विचार कर रही है. वहीं, इस दौरान उन्होंने कहा कि डॉ. बिंदल की तरक्की को कुछ लोग समाज में डाइजेस्ट नहीं कर पाते हैं. ऐसे में उन पर सवाल खड़े किए जाते हैं.

BJP Anusuchit Morcha Sammelen In Nahan
नाहन में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा सम्मेलन

By

Published : Sep 11, 2022, 4:17 PM IST

Updated : Sep 11, 2022, 5:06 PM IST

नाहन:नाहन में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा सम्मेलन आयोजित किया (BJP Anusuchit Morcha Sammelen In Nahan) गया. सम्मेलन में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करने पहुंचे राज्यसभा सांसद डॉ. सिकंदर कुमार ने कहा कि पूरे प्रदेश में भाजपा के प्रति लोगों में खासा उत्साह है. लोग आगामी विधानसभा चुनाव में हिमाचल में एक बार फिर भाजपा की सरकार सत्तासीन करने की तैयारी में है.

राज्यसभा सांसद डॉ. सिकंदर कुमार ने (MP Sikandar Kumar in nahan) मीडिया से बात करते हुए कहा कि गिरिपार क्षेत्र के एसटी दर्जे के मामले को लेकर केंद्र व प्रदेश सरकार गहनता से विचार कर रही है. किसी भी जाति का अधिकार प्रभावित न हो और सभी के अधिकारों की सुरक्षा हो, इसको लेकर सरकार कोशिश कर रही है. उन्होंने डॉ. राजीव बिंदल पर पूर्व में लगे आरोपों पर कहा कि डॉ. बिंदल की तरक्की को कुछ लोग समाज में डाइजेस्ट नहीं कर पाते हैं. ऐसे में उन पर सवाल खड़े किए जाते हैं. अब तो डॉ. बिंदल को सुप्रीम कोर्ट से भी क्लीन चिट मिल गई है, जिसके बाद एक बार फिर डॉ. राजीव बिंदल पूरी शिद्दत के साथ कार्य कर रहे हैं.

नाहन में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा सम्मेलन

वहीं, स्थानीय विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि भाजपा सरकार अनुसूचित वर्ग की सेवा में बड़ी शिद्दत से जुटी है. उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र नाहन के तहत अनुसूचित वर्ग के गांव जो मूलभूत सुविधाओं से वंचित थे और बरसात में टापू में तब्दील हो जाया करते थे, सड़कों, पुलों, पेयजल योजनाओं समेत अनेकों मूलभूत सुविधाओं से वंचित हुआ करते थे, उन्हें भाजपा सरकार ने सत्ता में आने के बाद सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई हैं. सम्मेलन में जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता, मंडल अध्यक्ष प्रताप ठाकुर सहित काफी संख्या में अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:ऊना में सीएम जयराम ने OPS के मुद्दे पर घेरा विपक्ष, बोले: कर्मचारियों की भावनाओं से खेल रही कांग्रेस

Last Updated : Sep 11, 2022, 5:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details