नाहन:नाहन में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा सम्मेलन आयोजित किया (BJP Anusuchit Morcha Sammelen In Nahan) गया. सम्मेलन में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करने पहुंचे राज्यसभा सांसद डॉ. सिकंदर कुमार ने कहा कि पूरे प्रदेश में भाजपा के प्रति लोगों में खासा उत्साह है. लोग आगामी विधानसभा चुनाव में हिमाचल में एक बार फिर भाजपा की सरकार सत्तासीन करने की तैयारी में है.
राज्यसभा सांसद डॉ. सिकंदर कुमार ने (MP Sikandar Kumar in nahan) मीडिया से बात करते हुए कहा कि गिरिपार क्षेत्र के एसटी दर्जे के मामले को लेकर केंद्र व प्रदेश सरकार गहनता से विचार कर रही है. किसी भी जाति का अधिकार प्रभावित न हो और सभी के अधिकारों की सुरक्षा हो, इसको लेकर सरकार कोशिश कर रही है. उन्होंने डॉ. राजीव बिंदल पर पूर्व में लगे आरोपों पर कहा कि डॉ. बिंदल की तरक्की को कुछ लोग समाज में डाइजेस्ट नहीं कर पाते हैं. ऐसे में उन पर सवाल खड़े किए जाते हैं. अब तो डॉ. बिंदल को सुप्रीम कोर्ट से भी क्लीन चिट मिल गई है, जिसके बाद एक बार फिर डॉ. राजीव बिंदल पूरी शिद्दत के साथ कार्य कर रहे हैं.