हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही लागू किया जाए दिल्ली मॉडलः निक्का सिंह - press conference in paonta news

प्रदेश अध्यक्ष निक्का सिंह पटियाल ने कहा कि प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो आम आदमी पार्टी (आप) दिल्ली के मॉडल को लागू हिमचाल में लागू कर विकास को आगे बढ़ाएगी. प्रदेश बिजली, पानी, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्रों में दिल्ली की तर्ज पर विकास किया जाएगा.

AAP president nikka singh
AAP president nikka singh

By

Published : Dec 13, 2020, 3:56 PM IST

Updated : Dec 13, 2020, 4:37 PM IST

पांवटा साहिबःप्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो आम आदमी पार्टी (आप) दिल्ली के मॉडल को लागू हिमचाल में लागू कर विकास को आगे बढ़ाएगी. प्रदेश बिजली, पानी, स्वास्थ्य, और शिक्षा के क्षेत्रों में दिल्ली की तर्ज पर विकास किया जाएगा. ये बात आप के प्रदेश अध्यक्ष निक्का सिंह पटियाल ने पांवटा साहिब में कही.

रविवार को निक्का सिंह पटियाल पांवटा साहिब पहुंचे थे. उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान ये बातें कही. इससे पहले निक्का सिंह पटियाल ने पांवटा साहिब गुरुद्वारा में माथा भी टेका.

वीडियो.

निक्का सिंह पटियाल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस की गलत नीतियों के चलते विकास हाशिए पर पहुंच गया है. लोगों को बुनियादी सुविधाएं तक नहीं मिल पा रही हैं. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने फैसला लिया है कि यदि हिमाचल में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो यहां विकास का दिल्ली मॉडल लागू किया जाएगा.

निक्का सिंह पटियाल ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता को भी दिल्ली के स्कूलों की तरह बढ़ाया जाएगा. साथ ही लोगों को दिल्ली की तर्ज पर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी.

पंचायत चुनाव में आप नहीं लेगी हिस्सा

वहीं, प्रदेश अध्यक्ष ने स्पष्ट किया आम आदमी पार्टी पंचायत चुनाव में भाग नहीं लेगी. आम आदमी पार्टी हिमाचल में मिशन 2022 पर फोकस कर रही है पटियाल ने बताया कि 2022 में प्रदेश की हर सीट पर चुनाव लड़ा जाएगा इससे पहले कार्यकर्ता प्रदेश भर में पार्टी का एजेंडा लेकर जाएंगे.

ये भी पढ़ें-हिमाचल में बर्फबारी के बाद पहाड़ों पर खिली धूप, केलांग में माइनस में पहुंचा पारा

ये भी पढ़ें-घुड़सवारी के कारोबार पर कोरोना की मार, आमदनी अठन्नी और खर्चा रुपया पार

Last Updated : Dec 13, 2020, 4:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details