पांवटा साहिबःप्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो आम आदमी पार्टी (आप) दिल्ली के मॉडल को लागू हिमचाल में लागू कर विकास को आगे बढ़ाएगी. प्रदेश बिजली, पानी, स्वास्थ्य, और शिक्षा के क्षेत्रों में दिल्ली की तर्ज पर विकास किया जाएगा. ये बात आप के प्रदेश अध्यक्ष निक्का सिंह पटियाल ने पांवटा साहिब में कही.
रविवार को निक्का सिंह पटियाल पांवटा साहिब पहुंचे थे. उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान ये बातें कही. इससे पहले निक्का सिंह पटियाल ने पांवटा साहिब गुरुद्वारा में माथा भी टेका.
निक्का सिंह पटियाल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस की गलत नीतियों के चलते विकास हाशिए पर पहुंच गया है. लोगों को बुनियादी सुविधाएं तक नहीं मिल पा रही हैं. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने फैसला लिया है कि यदि हिमाचल में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो यहां विकास का दिल्ली मॉडल लागू किया जाएगा.
निक्का सिंह पटियाल ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता को भी दिल्ली के स्कूलों की तरह बढ़ाया जाएगा. साथ ही लोगों को दिल्ली की तर्ज पर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी.