नाहन: सिरमौर जिला में शिवालिक पर्वत की 11965 फीट की ऊंचाई पर स्थित चूड़धार चोटी पर जल्द ही हेलीपैड का निर्माण होगा. हालांकि सरकार द्वारा इसके लिए 10 लाख रुपये की राशि भी मंजूर की जा चुकी है, लेकिन हेलीपैड का निर्माण फॉरेस्ट क्लीयरेंस के बाद ही शुरू हो सकेगा. इसके लिए औपचारिकताएं पूरी की जा रही है
दरअसल चूड़धार चोटी पर हेलीपैड के निर्माण हेतु निरीक्षण करने के बाद कालाबाग में जगह भी चिह्नित की जा चुकी है और 10 लाख रुपये की राशि स्वीकृत भी सरकार ने जारी कर दी है. शेष राशि फॉरेस्ट क्लीयरेंस के बाद ही मंजूर होगी. जानकारों की माने तो चूड़धार चोटी पर यदि हेलीपैड का निर्माण होता है, तो भविष्य में यहां मणिमहेश की तर्ज पर हेली सेवाएं भी शुरू की जा सकती है. साथ ही आपातकालीन स्थिति में रेस्क्यू करने में भी बहुत बड़ी मदद मिल सकती है. यही नहीं चोटी पर पर्यटन को भी चार चांद लग पाएंगे. इस संबंध में संगड़ाह बीडीसी के अध्यक्ष मेला राम शर्मा ने विस्तार से जानकारी दी.
मीडिया से बात करते हुए बीडीसी अध्यक्ष मेला राम शर्मा ने कहा कि चूड़धार धार्मिक स्थल है. जहां लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बिंदु है, तो वहीं पर्यटन की दृष्टि से भी अपार संभावनाएं छिपी है. उन्होंने बताया कि चोटी पर कालाबाग नामक स्थान पर हेलीपैड के लिए जगह चयनित की जा चुकी है और सरकार द्वारा इसके लिए 10 लाख रुपये की राशि एसडीएम चौपाल को जारी की जा चुकी है.