नाहनः प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है. तेज हवाओं और बारिश के बाद अब जिला सिरमौर के उपरी क्षेत्रों में बर्फबारी ने फिर एक बार दस्तक दी है. लिहाजा इससे तापमान में भारी गिरावट दर्ज हुई है. वहीं, बर्फबारी के होने से लोगों की मुश्किलें फिर बढ़ सकती हैं.
सिरमौर जिला की चूड़धार चोटी सहित नौहराधार, हरिपुरधार में रात भर बारिश के बाद शुक्रवार सुबह 4 बजे से हिमपात शुरू हो गया. इसी बीच सुबह चूड़धार चोटी पर एक फुट बर्फबारी दर्ज की गई. वहीं, नौहराधार व हरिपुरधार आदि क्षेत्रों में चार से पांच इंच बर्फबारी दर्ज हुई.