हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पांवटा साहिब के NH-707 पर भारी भूस्खलन, स्थिति का जायजा लेने पहुंचे मंत्री सुखराम चौधरी

पांवटा साहिब के नेशनल हाईवे-707 पर शनिवार को भूस्खलन होने से मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद रही. हालांकि शनिवार देर शाम कैबिनेट मंत्री सुखराम चौधरी नेशनल हाईवे विभाग के अधिशासी अभियंता के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. साथ ही मार्ग को जल्द बहाल करने की आश्वासन दिया.

cabinet minister sukhram chaudhary
कैबिनेट मंत्री सुखराम चौधरी

By

Published : Aug 2, 2020, 1:28 PM IST

पांवटा साहिब: उपमंडल के नेशनल हाईवे 707 पर भूस्खलन होने से मार्ग पर वाहनों की आवाजाही ठप रही. जिसके चलते सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई थी और राहगीरों सहित स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. हालांकि शनिवार देर शाम कैबिनेट मंत्री सुखराम चौधरी नेशनल हाईवे विभाग के अधिशासी अभियंता के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.

बता दें कि नेशनल हाईवे 707 पर भूस्खलन होने से सड़क 20 फीट नीचे धंस गई है, जिससे मार्ग पर टमाटर, सेब, लहसुन और फ्रांसबीन को मंडी पहुंचने वाली गाड़ियां फंसी रही. वहीं, सतौन चूना पत्थर मंडी से रोजाना इसी सड़क से बाहरी राज्यों में पाउडर भेजा जाता था, लेकिन लैंडस्लाइड होने से ये काम भी ठप हो गया है, जिससे राजस्व विभाग को लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है.

पांवटा साहिब के NH-707 पर हुआ भूस्खलन.

इन दिनों गिरी नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है, लेकिन महिलाएं और बच्चे जान जोखिम में डालकर पैदल सतौन पहुंच रहे हैं. इस बार भूस्खलन होने से मार्ग पूरी तरह से बाधित हुआ है, क्योंकि अब सड़क चलने योग्य नहीं बची हुई है. ऐसे में रक्षाबंधन का त्यौहार आने पर लोगों को सफर करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि मौके पर पहुंचे ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने लोगों को आश्वासन दिया कि वो जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करेंगे.

वीडियो.

क्राइम कंट्रोल फोर्स के चीफ ऑफ द स्टेट नाथूराम ने बताया कि नेशनल हाईवे विभाग इतना सुस्त है कि 9 महीने बीत जाने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है. उन्होंने बताया कि पिछली बार भी नेशनल हाईवे 707 पर भूस्खलन हुआ था और एनएच वाहनों की आवाजाही के लिए 17 दिनों बहाल हुआ था.

नाथूराम ने बताया कि शनिवार को एनएच 707 पर सतौन के पास कच्ची ढांग में भूस्खलन आने से लोगों की आवाजाही बंद हो गई है और गिरिपार की जनता का संपर्क भी टूट चुका है, जिससे क्षेत्र के लोग अपने गंतव्य पर जाने के लिए भटक रहे हैं.

ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने बताया कि फॉरेस्ट क्लीयरेंस ना मिलने की वजह से क्षेत्र के लोगों को परेशानियां झेलनी पड़ रही है. ऐसे में 10 दिनों के भीतर नया प्रारुप तैयार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कच्ची ढांग का समाधान जापानी टेक्नोलॉजी से किया जाएगा, जिसके लिए 1400 करोड़ रुपये का टेंडर हो चुका है और सीएम जयराम ठाकुर ने केंद्रीय मंत्री परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से इस संबंध में बात की थी.

नेशनल हाईवे विभाग के अधिशासी अभियंता अनिल शर्मा ने बताया कि सूचना मिलने के बाद सड़क से मलबा हटाने के लिए विभाग द्वारा दो जेसीबी मशीनें लगाई गई हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना की वजह से बाहरी राज्यों से बड़ी मशीनों को बुलाने में परेशानियां हो रही है, लेकिन तीन दिन के अंदर सड़क को लोगों के लिए बहाल कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:ओंकार शर्मा ने किया मैहतपुर बैरियर का निरीक्षण, डीसी से ली जानकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details