पांवटा साहिब: उपमंडल के नेशनल हाईवे 707 पर भूस्खलन होने से मार्ग पर वाहनों की आवाजाही ठप रही. जिसके चलते सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई थी और राहगीरों सहित स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. हालांकि शनिवार देर शाम कैबिनेट मंत्री सुखराम चौधरी नेशनल हाईवे विभाग के अधिशासी अभियंता के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.
बता दें कि नेशनल हाईवे 707 पर भूस्खलन होने से सड़क 20 फीट नीचे धंस गई है, जिससे मार्ग पर टमाटर, सेब, लहसुन और फ्रांसबीन को मंडी पहुंचने वाली गाड़ियां फंसी रही. वहीं, सतौन चूना पत्थर मंडी से रोजाना इसी सड़क से बाहरी राज्यों में पाउडर भेजा जाता था, लेकिन लैंडस्लाइड होने से ये काम भी ठप हो गया है, जिससे राजस्व विभाग को लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है.
इन दिनों गिरी नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है, लेकिन महिलाएं और बच्चे जान जोखिम में डालकर पैदल सतौन पहुंच रहे हैं. इस बार भूस्खलन होने से मार्ग पूरी तरह से बाधित हुआ है, क्योंकि अब सड़क चलने योग्य नहीं बची हुई है. ऐसे में रक्षाबंधन का त्यौहार आने पर लोगों को सफर करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि मौके पर पहुंचे ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने लोगों को आश्वासन दिया कि वो जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करेंगे.
क्राइम कंट्रोल फोर्स के चीफ ऑफ द स्टेट नाथूराम ने बताया कि नेशनल हाईवे विभाग इतना सुस्त है कि 9 महीने बीत जाने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है. उन्होंने बताया कि पिछली बार भी नेशनल हाईवे 707 पर भूस्खलन हुआ था और एनएच वाहनों की आवाजाही के लिए 17 दिनों बहाल हुआ था.