पांवटा साहिबःउपमंडल पांवटा साहिब के गांव रामपुर माजरी स्थित वैली आयरन स्टील उद्योग में मंगलवार को अचानक जोरदार धमाका हुआ. धमाका इतना जोरदार था कि करीब 70 फीट ऊंचे टीन शेड तक को उसने उड़ा दिया. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस की इस मामले में जांच जारी है.
वहीं, धमाके की आवाज सुन कर आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. बताया जा रहा है कि धमाके की आवाज करीब एक मील दूर तक सुनाई दी. धमाके ने कई घरों की खिड़कियां को हिला कर रख दिया. धमाके के बाद धूंए का अंबार आसमान को छूता हुआ दिखाई दिया.