हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सिरमौरः स्टील उद्योग में हुआ जोरदार धमाका, उड़ा 70 फीट ऊंचा टीन शेड - explosion in paonta factory

पांवटा साहिब के गांव रामपुर माजरी स्थित वैली आयरन स्टील उद्योग में जोरदार धमाका हुआ है. धमाका इतना भयंकर था कि करीब 70 फीट ऊंची टीन शेड तक को उड़ा दिया. हालांकि इस मामले में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है.

explosion occurred in Steel factory
explosion occurred in Steel factory

By

Published : Nov 3, 2020, 8:59 PM IST

पांवटा साहिबःउपमंडल पांवटा साहिब के गांव रामपुर माजरी स्थित वैली आयरन स्टील उद्योग में मंगलवार को अचानक जोरदार धमाका हुआ. धमाका इतना जोरदार था कि करीब 70 फीट ऊंचे टीन शेड तक को उसने उड़ा दिया. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस की इस मामले में जांच जारी है.

वहीं, धमाके की आवाज सुन कर आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. बताया जा रहा है कि धमाके की आवाज करीब एक मील दूर तक सुनाई दी. धमाके ने कई घरों की खिड़कियां को हिला कर रख दिया. धमाके के बाद धूंए का अंबार आसमान को छूता हुआ दिखाई दिया.

इस बारे में डीएसपी पांवटा साहिब वीर बहादुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि वैली आयरन स्टील उद्योग में एक धमाका होने की सूचना मिली है. इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ. माजरा पुलिस घटना की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें-तीन नए वार्ड नगर निगम में शामिल, वार्डाें काे लेकर 5 नवंबर तक मांगी आपत्तियां

ये भी पढ़ें-नाबालिग रेस्क्यू मामला: काउंसिलिंग में किशोरी ने बयां किया दर्द, गुलामों की तरह होता था व्यवहार

ABOUT THE AUTHOR

...view details