हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सीएम जयराम का ट्वीट, 'देवी-देवताओं और जनता के आशीर्वाद से ठीक हूं' - सीएम जयराम का स्वास्थ्य अपडेट

सीएम जयराम ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि अब उनका स्वास्थ्य ठीक है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश की जनता के लिए कहा कि आपकी शुभकामनाओं और देवी-देवताओं के आशीर्वाद से जल्द स्वस्थ होकर (Health update of CM Jairam) आपकी और प्रदेश की सेवा में जुट जाऊंगा.

Health update of CM Jairam
सीएम जयराम का स्वास्थ्य अपडेट

By

Published : Feb 19, 2022, 2:28 PM IST

नई दिल्ली/शिमला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इलाज के लिए दिल्ली एम्स में भर्ती (Chief Minister Jairam Thakur admitted to AIIMS) हैं. सीएम जयराम ठाकुर ने ट्वीट के माध्यम से अपने स्वास्थ्य संबधी जानकारी दी है.

सीएम जयराम ने ट्वीट किया, ''स्वास्थ्य कारणों के चलते मैं AIIMS, दिल्ली में डॉक्टरों की देखरेख में हूं. अब स्वस्थ महसूस कर रहा हूं व चिंता की कोई बात नहीं है. आपके मंगल संदेश मिल रहे हैं, आप सभी का आभार. आपकी शुभकामनाओं और देवी-देवताओं के आशीर्वाद से जल्द स्वस्थ होकर आपकी और प्रदेश की सेवा में जुट जाऊंगा.''

बता दें, शुक्रवार सुबह शिमला के आईजीएमसी अस्पताल में सीएम जयराम ठाकुर का रूटीन चेकअप हुआ था. बाद में यहां के डॉक्टरों की सलाह पर मुख्यमंत्री जयराम एम्स दिल्ली गए. वहां डॉक्टरों ने उन्हें एहतियात के तौर पर एडमिट कर लिया है.

ये भी पढ़ें: नशे के काले कारोबार पर शिकंजा, कुल्लू में चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details