नई दिल्ली/शिमला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इलाज के लिए दिल्ली एम्स में भर्ती (Chief Minister Jairam Thakur admitted to AIIMS) हैं. सीएम जयराम ठाकुर ने ट्वीट के माध्यम से अपने स्वास्थ्य संबधी जानकारी दी है.
सीएम जयराम ने ट्वीट किया, ''स्वास्थ्य कारणों के चलते मैं AIIMS, दिल्ली में डॉक्टरों की देखरेख में हूं. अब स्वस्थ महसूस कर रहा हूं व चिंता की कोई बात नहीं है. आपके मंगल संदेश मिल रहे हैं, आप सभी का आभार. आपकी शुभकामनाओं और देवी-देवताओं के आशीर्वाद से जल्द स्वस्थ होकर आपकी और प्रदेश की सेवा में जुट जाऊंगा.''