हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Corona Vaccination In Nahan: दफ्तर की कुर्सी छोड़ सड़कों पर वैक्सीनेशन कर रही यह महिला स्वास्थ्य अधिकारी - महिला स्वास्थ्य अधिकारी नाहन

महामारी से बचाव को लेकर सरकार ने पूरे जोर-शोर से कोरोना वैक्सीनेशन की दूसरी डोज (second dose of corona vaccination) को लेकर अभियान चलाया हुआ है. इस अभियान में कुछ डॉक्टर्स व कर्मचारी ऐसे भी हैं, जो इस दिशा में अथक प्रयास करने में जुटे हुए हैं. इनमें में से एक महिला डॉक्टर मोनिषा अग्रवाल भी हैं. सिरमौर जिला के धगेड़ा स्वास्थ्य विभाग में बतौर बीएमओ के पद पर तैनात डॉ. मोनिषा दफ्तर की कुर्सी छोड़ पिछले करीब एक महीने से अपनी टीम के साथ लगातार फिल्ड में रहते हुए सड़कों पर उतरी हुई हैं.

health officers are making people aware on corona vaccine
कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर जागरूकता

By

Published : Nov 28, 2021, 11:08 AM IST

नाहन:कोविड वैक्सीनेशन(Corona Vaccination In Nahan) को लेकर प्रदेश के कई हिस्सों से ऐसी तस्वीरें सामने आई, जिसने स्वास्थ्य विभाग (health department himachal pradesh) के कर्मचारियों की कोरोना से लड़ाई में अहम भूमिका को दर्शाया है. कुछ इसी तरह के जज्बे की एक तस्वीर जिला सिरमौर में भी पिछले कुछ समय से देखने को मिल रही है, जहां स्वास्थ्य विभाग की एक महिला अधिकारी दफ्तर की कुर्सी छोड़ खुद सड़कों पर उतरकर लोगों को कोविड के टीके लगा रही है. लिहाजा महिला स्वास्थ्य अधिकारी व उनकी टीम के प्रयास भी रंग ला रहे हैं.

दरअसल कोरोना महामारी से बचाव को लेकर सरकार ने पूरे जोर-शोर से कोरोना वैक्सीनेशन की दूसरी डोज (second dose of corona vaccination) को लेकर अभियान चलाया हुआ है. इस अभियान में कुछ डॉक्टर्स व कर्मचारी ऐसे भी हैं, जो इस दिशा में अथक प्रयास करने में जुटे हुए हैं. इनमें में से एक महिला डॉक्टर मोनिषा अग्रवाल (dr monisha agarwal) भी हैं. सिरमौर जिला के धगेड़ा स्वास्थ्य विभाग में बतौर बीएमओ (bmo dhageda health department) के पद पर तैनात डॉ. मोनिषा दफ्तर की कुर्सी छोड़ पिछले करीब एक महीने से अपनी टीम के साथ लगातार फिल्ड में रहते हुए सड़कों पर उतरी हुई हैं. फिर चाहे वह बाजार हो, चौराहे हो या फिर अन्य कोई भी सार्वजनिक स्थान, मौके पर ही वैक्सीनेशन के कार्य को अंजाम दे रही है. लोगों को दूसरी डोज के प्रति जागरूक भी कर रही है, तो वहीं मौके पर वैक्सीन की लगाई जा रही है.

बातचीत में डॉ. मोनिषा अग्रवाल (dr monisha agarwal) ने बताया कि सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार वह लोग इस कार्य में जुटे हुए हैं और उनके स्वास्थ्य ब्लॉक ने दूसरे वैक्सीनेशन डोज के शत प्रतिशत लक्ष्य को भी प्राप्त किया है. प्रयास है कि कोई भी व्यक्ति बिना वैक्सीन के न रहे और लोग कोरोना से सुरक्षित हो सके. वहीं, झाझड़ ग्राम की निवासी सोनिया ने बताया कि वह नाहन किसी कार्य से आई थीं और यहां पर उनको वैक्सीनेशन की दूसरी डोज भी दी गई. यह स्वास्थ्य विभाग का बहुत सराहनीय कार्य है. लोगों को बड़ी सुविधा मिल रही है.

ये भी पढ़ें: मिशन रिपीट के लिए जयराम को हाईकमान की 'जय श्रीराम', CM पर कायम है नड्डा का भरोसा

ABOUT THE AUTHOR

...view details