नाहनःजिला मुख्यालय नाहन के डीसी कार्यालय के ठीक सामने कैफेएबल नाम से खोले गए कैफे का प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने शुभारंभ किया. डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी के प्रयासों से खोला गया यह कैफे हिमाचल प्रदेश का ऐसा पहला कैफे है, जिसका संचालन प्रशिक्षित विशेष सक्षम लोगों की ओर से किया जाएगा.
दरअसल इस कैफे में एक विशेष ट्रेनर की देखरेख में 5 विशेष सक्षम लोग कार्य करेंगे, जिसमें 3 लोग विशेष मानसिक मंदता और 2 शारीरिक अक्षमता वाले लोग शामिल है. इस कैफे से होने वाले आमदनी को इन व्यक्तियों में ही बांटा जाएगा. इस कैफे के संचालन में जिला कल्याण विभाग और आस्था वेलफेयर सोसाइटी नाहन का विशेष योगदान होगा. इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने इसे जिला प्रशासन का एक अनूठा प्रयास करार दिया.
इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि जिला प्रशासन का यह प्रयास सक्षम लोगों में आत्मविश्वास, आत्मनिर्भरता जागरूक करने के लिए कारगार प्रयास साबित होगा. स्वास्थ्य मंत्री ने जिला प्रशासन की सराहना करते हुए कहा कि नाहन में प्रशासन की इस पहल से और लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी.