हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

स्वतंत्रता दिवस पर दो कोरोना वारियर्स सम्मानित, स्वास्थ्य मंत्री ने बढ़ाया हौसला - स्वतंत्रता दिवस

74वें स्वतंत्रता दिवस समारोह पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने नाहन शहर से ताल्लुक रखने वाले 2 लोगों को कोरोना वारियर्स के तौर पर जिला प्रशासन की तरफ से सम्मानित किया. साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने दोनों का हौसला भी बढ़ाया.

Health Minister honored two Corona warriors in Nahan on Independence Day
फोटो

By

Published : Aug 15, 2020, 5:29 PM IST

नाहन:जिला मुख्यालय नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में आयोजित 74वें स्वतंत्रता दिवस समारोह पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने नाहन शहर से ताल्लुक रखने वाले 2 लोगों को कोरोना वॉरियर्स के तौर पर जिला प्रशासन की तरफ से सम्मानित किया. साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने दोनों का हौसला भी बढ़ाया.

सबसे पहले स्वास्थ्य मंत्री ने नाहन के गोबिंदगढ़ मोहल्ला से ताल्लुक रखने वाली एक महिला को सम्मानित किया. बता दें कि गोबिंदगढ़ मोहल्ला व्यापक स्तर पर कोरोना की मार झेल चुका है और सबसे पहले यहां से यह महिला ही संक्रमित पाई गई थी, जिसे शिमला रेफर किया गया था. यह महिला काफी दिनों पहले ठीक होकर घर लौट चुकी है.

वीडियो रिपोर्ट.

लिहाजा जिला प्रशासन ने उक्त महिला को कोरोना वारियर्स के तौर पर सम्मानित किया. वहीं, महिला के पति ने बताया कि उनके गोबिंदगढ़ मोहल्ला से उनकी पत्नी सबसे पहले पॉजीटिव पाई गई थी, जिसके बाद वह काफी दिनों पहले ठीक होकर घर लौट आए है.

इस दौरान जहां मोहल्ला गोबिंदगढ़ के लोगों ने उनकी बेहद मदद की. वहीं, शिमला में पत्नी के उपचार के दौरान भी परिजनों ने बहुत सहायता की. साथ ही जिला प्रशासन का भी काफी अधिक सहयोग मिला है.

उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना से डरने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बनाए रखे. 15 अगस्त के दिन प्रशासन ने जो उसकी पत्नी को सम्मान दिया है, वह उसके लिए प्रशासन के आभार व्यक्त करते हैं.

इसके अलावा जिला प्रशासन की तरफ से रेडक्रॉस सोसायटी के वाहन चालक राम सिंह को भी स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने सम्मानित किया. कोरोना काल में राम सिंह ने कई रोगियों की मदद करते हुए समय रहते अस्पताल पहुंचाने में अपना बड़ा योगदान दिया.

रेडक्रॉस एंबुलेंस चालक राम सिंह ने कहा कि कोरोना काल के दौरान उन्होंने समय रहते 3 से 4 बच्चों को गुडगांव पहुंचाया था, उसके लिए प्रशासन ने उन्हें सम्मानित किया है. इसके लिए वह प्रशासन का आभार व्यक्त करने के साथ-साथ धन्यवाद करते हैं.

जिला स्तरीय समारोह में जहां स्वास्थ्य मंत्री ने जिला प्रशासन की ओर से तैयार की गई मुख्यमंत्री एक बीघा योजना की स्मारिका का विमोचन किया. वहीं, आयुर्वेदिक विभाग की ओर तैयार की गई आयुष किट प्लस को भी लांच किया गया, जोकि कोरोना संक्रमण से ग्रस्ति लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में सहायक होगी.

ये भी पढ़ेंःशिमला रिज मैदान पर मनाया गया 74वां स्वतंत्रता दिवस, IPH मंत्री ने ली परेड की सलामी

ABOUT THE AUTHOR

...view details