नाहन: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा नाहन विकास खंड के तहत सैनवाला पंचायत में एक दिवसीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया. स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ हिमाचल भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने किया. एक दिवसीय स्वास्थ्य मेले में (Health fair in Sainwala) मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें स्त्री रोग विशेषज्ञ, अस्थि रोग, आंख, कान,नाक, गला, मेडिसिन विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा मरीजों की जांच भी की गई.
नाहन: सैनवाला में स्वास्थ्य मेले का आयोजन, स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर विधायक बिंदल ने कही ये बात
नाहन विकास खंड के तहत सैनवाला पंचायत में एक दिवसीय स्वास्थ्य मेले का (Health fair in Sainwala) आयोजन किया गया. स्वास्थ्य मेले में करीब 275 रोगियों के स्वास्थ्य की जांच की गई. स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ करने के बाद विधायक राजीव बिंदल ने कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं में लगातार विस्तार हो रहा है.
स्वास्थ्य मेले में रक्तदान शिविर का भी (Health fair in Sainwala) आयोजन किया गया. इसके साथ ही इस स्वास्थ्य मेले में हिमकेयर कार्ड, आयुष्मान कार्ड भी बनवाए गए और 10 साल से ऊपर के पात्र लोगों की वैक्सनीनेशन भी की गई. मेडिकलक कैंप में करीब 275 मरीजों के स्वास्थ्य की निशुल्क जांच की गई. इस दौरान 71 मरीजों की शुगर जांच भी की गई. साथ ही 110 लोगों की रक्त जांच में 5 बच्चे एनीमिया से ग्रसित पाए गए. कैंप में मरीजों को निशुल्क दवाएं वितरित की गई.
डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि भाजपा की सरकार चिकित्सा सेवा के मामले में कीर्तिमान स्थापित कर रही है. पूरे प्रदेश में हेल्थ मल्टीस्पेशलिटी कैंप लगाए जा रहे हैं. इसी के तहत सैनवाला-आमवाला पंचायत के सैनवाला में खंड चिकित्सा अधिकारी धगेड़ा द्वारा मल्टीस्पेशलिटी कैंप लगाया गया. विधायक बिंदल ने यह भी कहा कि कोरोना काल में हमारे चिकित्सकों, मेडिकल एवं पैरा मेडिकल स्टाफ और आशा वर्कर ने शानदार कार्य किया है. कोरोना काल में दी गई सेवाओं के लिए डॉ. बिंदल ने स्वास्थ्य कर्मियों का आभार जताया. डॉ. बिंदल ने इस मेगा स्वास्थ्य कैंप के आयोजन के लिए स्वास्थ्य विभाग को बधाई भी दी.