हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ऑनलाइन उपलब्ध होगा स्वास्थ्य विभाग का डाटा, नाहन में कार्यशाला का आयोजन - नाहन में कार्यशाला का आयोजन

स्वास्थ्य विभाग का डाटा अब ऑनलाइन उपलब्ध होगा. सीएमओ डॉ. केके पराशर ने बताया कि जिला सिरमौर में अब स्वास्थ्य विभाग का डाटा ऑनलाइन उपलब्ध होगा. डाटा ऑनलाइन अपलोड करने के लिए जिला स्तर पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को एक दिवसीय कार्यशाला के दौरान जानकारी उपलब्ध करवाई गई.

नाहन में कार्यशाला का आयोजन
नाहन में कार्यशाला का आयोजन

By

Published : Mar 3, 2021, 1:56 PM IST

नाहन:सिरमौर जिला में स्वास्थ्य विभाग का डाटा अब ऑनलाइन उपलब्ध होगा. डाटा ऑनलाइन अपलोड करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जिला के अधिकारियों व कर्मचारियों को कार्यशाला के माध्यम से जानकारी उपलब्ध करवाई है. यह कार्यशाला सीएमओ सिरमौर डॉ. केके पराशर की अध्यक्षता में आयोजित की गई.

स्वास्थ्य विभाग का डाटा ऑनलाइन उपलब्ध

सीएमओ डॉ. केके पराशर ने बताया कि जिला सिरमौर में अब स्वास्थ्य विभाग का डाटा ऑनलाइन उपलब्ध होगा. डाटा ऑनलाइन अपलोड करने के लिए जिला स्तर पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को एक दिवसीय कार्यशाला के दौरान जानकारी उपलब्ध करवाई गई.

वीडियो

ये भी पढ़ें:कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने पर प्रदेश में बढ़ेगी सख्तीः CM जयराम ठाकुर

उन्होंने बताया कि कार्यशाला में जिला के 5 ब्लॉकों के बीएमओ, सुपरवाइजर और लैब टेक्नीशियन को डाटा अपलोड करने के बारे में जानकारी दी गई. पराशर ने बताया कि आने वाले समय में सब सेंटर आरपीएससी लेवल पर जो भी एक्टिविटी होगी, उसकी जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध होगी.

डाटा आनलाइन होने से मिलेगी राहत

इसके अलावा कुल मिलाकर डाटा आनलाइन होने से स्वास्थ्य विभाग को भी कार्य करने में काफी राहत मिल सकेगी. साथ ही एक क्लिक पर संबंधित जानकारी भी उपलब्ध होगी.

ये भी पढ़ें:हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को कोरोना के 23 नए मामले, 58 हजार 800 पर पहुंचा संक्रमितों का कुल आंकड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details