हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नाहन में डेंगू की आशंका से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, नगर परिषद से की ये अपील - नाहन में डेंगू की आशंका

नाहन में डेंगू की आशंका के चलते स्वास्थ्य विभाग ने नगर परिषद से तालाबों की साफ-सफाई व दवा छिड़काव आदि का विशेष ख्याल रखने की अपील की है.

dengue in Nahan

By

Published : Oct 24, 2019, 1:28 AM IST

नाहनः सिरमौर जिला के मुख्यालय नाहन में डेंगू की आशंका के चलते स्वास्थ्य विभाग ने सर्तकता बढ़ा दी है. विभाग ने नगर परिषद नाहन से तालाबों की साफ-सफाई व दवा छिड़काव आदि का विशेष ख्याल रखने की अपील की है. विभाग का कहना है कि बरसात के बाद अक्सर पानी इकट्ठा होने के कारण मच्छर पनपने लगते हैं. जिससे डेंगू जैसे रोग फैलने का खतरा रहता हैं.

बता दें कि सिरमौर जिला के पांवटा साहिब व शिलाई में अभी तक 15 मामले डेंगू के सामने आ चुके हैं, जिनमें से 2 की मौत भी हो चुकी है. सिरमौर में डेंगू के मामले सामने आने के बाद अब नाहन के कुछ इलाकों में भी डेंगू की आशंका जताई गई थी

नाहन में बीते दिनों कुछ बुखार के मामले सामने आए थे. गनिमत है कि इनके टेस्ट में कोई मामला डेंगू का सामने नहीं आया है. इसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने नगर परिषद नाहन को सलाह दी है कि यहां पर दवा आदि का छिड़काव किया जाए और साफ-सफाई रखी जाए.

इस बारे जिला सिरमौर के सीएमओ डॉ. केके पराशर ने बताया कि जिला में अब तक 15 डेंगू के मामले पांवटा साहिब व शिलाई से सामने आए हैं. उन्होंने बताया कि नाहन में डेंगू की आशंका को देखते हुए नगर परिषद से दवा का छिड़काव व साफ-सफाई का उचित इंतजाम करने के लिए कहा गया है.

सीएमओ ने कहा कि हाल ही में नाहन में सामने आए सभी मामलों में एलाइजा पॉजिटिव नहीं है. उन्होंने कहा कि बुखार व डेंगू के लक्षण मिलने पर संबंधित व्यक्ति तुरंत अस्पताल में डॉक्टर से जांच करवाएं.

वीडियो.

उल्लेखनीय है कि शहर के विभिन्न तालाबों की नगर परिषद समय पर सफाई नहीं करवा रही है, जिसमें से राम कुंडी तलाब पूरी तरह से गंदगी से लबालब पड़ा है और यहां डेंगू के फैलने की आशंका बनी हुई है.

ये भी पढे़ं- शिमला पहुंचे जस्टिस करोल, पटना HC जाने से पहले ताजा की हिमाचल की स्मृतियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details