नाहनः सिरमौर जिला के मुख्यालय नाहन में डेंगू की आशंका के चलते स्वास्थ्य विभाग ने सर्तकता बढ़ा दी है. विभाग ने नगर परिषद नाहन से तालाबों की साफ-सफाई व दवा छिड़काव आदि का विशेष ख्याल रखने की अपील की है. विभाग का कहना है कि बरसात के बाद अक्सर पानी इकट्ठा होने के कारण मच्छर पनपने लगते हैं. जिससे डेंगू जैसे रोग फैलने का खतरा रहता हैं.
बता दें कि सिरमौर जिला के पांवटा साहिब व शिलाई में अभी तक 15 मामले डेंगू के सामने आ चुके हैं, जिनमें से 2 की मौत भी हो चुकी है. सिरमौर में डेंगू के मामले सामने आने के बाद अब नाहन के कुछ इलाकों में भी डेंगू की आशंका जताई गई थी
नाहन में बीते दिनों कुछ बुखार के मामले सामने आए थे. गनिमत है कि इनके टेस्ट में कोई मामला डेंगू का सामने नहीं आया है. इसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने नगर परिषद नाहन को सलाह दी है कि यहां पर दवा आदि का छिड़काव किया जाए और साफ-सफाई रखी जाए.