पांवटा साहिबःगुरु नानक जयंती और गुरुपर्व सोमवार प्रदेश सहित दुनिया भर में श्रद्धा और उल्लास से मनाया जा रहा है. गुरू की नगरी पांवटा साहिब के ऐतिहासिक गुरुद्वारा में गुरु नानक देव के प्रकाशोत्सव पर रौनक देखने को मिली. यहां विशाल नगर कीर्तन का आयोजन किया गया. हलांकि इस बार कोरोना वायरस के चलते सावधानी बरतते हुए गुरुपर्व मनाया गया और संगत भी बीते साल के मुकाबले कम पहुंची.
बता दें कि यह पर्व सिक्खों के प्रथम गुरु गुरुनाक देव के जन्मोत्सव के मौके पर मनाया जाता है. उन्होंने सिक्ख धर्म की स्थापना की थी. इस साल गुरु नानक देव का 551वां प्रकाशोत्सव है.
गुरूद्वारे में कोरोना नियमों का हुआ पालन
पांवटा साहिब गुरुद्वारा प्रबंधक की ओर से कोरोना वायरस को लेकर सभी जरूरी इंतजाम किए गए हैं. जगह-जगह मास्क और सेनिटाइजर की व्यवस्था की गई है. साथ ही शरीरिक दूरी के नियम का पालन करते हुए संगत ने गुरूद्वारे में माथा टेका.
वहीं, इस अवसर पर गुरुद्वारे में रागी जत्थे ने कीर्तन के साथ संगतों को निहाल किया. अरदास के बाद लंगर में प्रसाद वितरण हुआ. अरदास में कोरोना का संकट खत्म करने की प्रार्थना की.
संगत ने ग्रहण किया गुरू का लंगर