हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पांवटा साहिब में खराब मौसम को देखते हुए SDM ने जारी की सुरक्षा एडवाइजरी - पांवटा साहिब में SDM ने जारी की एडवाइजरी

उपमंडल पांवटा साहिब में एसडीएम एलआर वर्मा ने खराब मौसम को देखते हुए सभी विभागों को सुरक्षा से संबंधित निर्देश जारी किए हैं और स्थानीय लोगों से ऐहतियात बरतने की अपील की है. बता दें कि इन दिनों क्षेत्र की सभी नदी और नालों का जलस्तर बढ़ा हुआ है.

Paonta Sahib
पांवटा साहिब

By

Published : Jul 22, 2020, 7:50 PM IST

पांवटा साहिब: मौसम विभाग द्वारा राज्य के कई इलाकों में खराब मौसम को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है. जिसके तहत उपमंडल में एसडीएम एलआर वर्मा ने सभी विभागों को सुरक्षा से संबंधित निर्देश जारी किए हैं और स्थानीय लोगों से ऐहतियात बरतने की अपील की है.

बता दें कि जिला सिरमौर में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण नदी और नालों के जलस्तर में बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में उपमंडल प्रशासन ने स्थानीय लोगों को नदी किनारे न जाने का आग्राह किया है.

वीडियो

एसडीएम एलआर वर्मा ने बताया कि नदियों और नाले के किनारे बसे लोगों को उक्त स्थानों से दूर रहने के लिए एडवाइजरी जारी की गई है. साथ ही यमुना नदी के किनारे 6 गोताखोरों की टीम तैनात की कर दी गई है. वहीं अगर नदियों का उफान ज्यादा होने की वजह से लोकल गोताखोर की टीम राहत कार्य नहीं कर पा रही है, तो एनडीआरएफ की टीम तैनात की जाएगी.

सिरमौर की यमुना नदी, टोंस नदी, गिरी नदी में हर साल बारिश के मौसम में जलस्तर बढ़ जाता है और हादसे भी होते रहते हैं. ऐसे में इस बार जिला प्रशासन द्वारा घटनाओं को रोकने के लिए उचित कदम उठाए गए हैं.

ये भी पढ़ें:सिरमौर के टिटियाना गांव में मक्की की फसल में लगा कीड़ा, किसान परेशान

ABOUT THE AUTHOR

...view details