नाहन: जिला सिरमौर के दूरदराज ग्रामीण क्षेत्रों के साथ ही शहरी इलाकों से सटे गांव अब बिजली के संकट का सामना नहीं करेंगे. इन क्षेत्रों के लिए सरकार 65 करोड़ खर्च कर रही है.
दरअसल बिजली बोर्ड जहां नए सबस्टेशन स्थापित करेगा, वहीं पुराने सबस्टेशनों की क्षमता को भी बढ़ाया जाएगा.
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने बताया कि जिला सिरमौर में लो वोल्टेज व ओवर लोडिंग की समस्या के निराकरण के लिए 65 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं. इसके तहत जिला में 6 नए 33/11 केवी के सब स्टेशन स्थापित करने के अतिरिक्त 7 सब स्टेशनों की क्षमता को बढ़ाया जा रहा है.
बिंदल ने बताया कि जिला सिरमौर में संगड़ाह, पनोग, शिल्ला बाग, जगतपुर जोहडों, कफोटा व पांवटा साहिब में 33/11 केवी के नए सब स्टेशन स्थापित किए जाएंगे. इसके अतिरिक्त नाहन के 7 स्थानों जिनमें धौलाकुआं, पुरूवाला, शिलाई, सतौन, नाहन, कालाअंब व बद्रीपुर में 33/11 केवी सबस्टेशनों की क्षमता को बढ़ाया जाएगा.