नाहनः जिला सिरमौर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेले(international shree renuka ji fair) का शुक्रवार को विधिवत समापन हो गया. समापन समारोह में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर(governor rajendra vishwanath arlekar) ने शिरकत की और भगवान परशुराम(lord parshuram) सहित अन्य देव पालकियों को कंधा देकर अपने-अपने देवस्थलों के लिए रवाना किया. इसी के साथ भगवान परशुराम अपनी मां श्री रेणुका जी(Shree Renuka Ji ) को फिर अगले वर्ष मिलने का वादा कर अपने धाम जामूकोटि की ओर रवाना हो गए और 6 दिनों तक चले अंतरराष्ट्रीय मेला श्री रेणुका जी का समापन भी हो गया.
इससे पूर्व राज्यपाल ने मां श्री रेणुका जी व भगवान परशुराम के मंदिर में पूजा अर्चना कर शीश नवाया. देव पालकियों को रवाना करने के अवसर पर मीडिया से बात करते हुए राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर(governor rajendra vishwanath arlekar) ने प्रदेश सहित जिलावासियों को अंतरराष्ट्रीय मेला श्री रेणुका जी(international shree renuka ji fair) की बधाई दी. उन्होंने कहा कि आज यह उनके लिए सौभाग्य का अवसर है कि इन्हें माता रेणुका जी व भगवान परशुराम के दर्शन करने का मौका मिला.