नाहन: सिरमौर जिले में नकदी फसलों के रूप से उगाई जाने वाली गेहूं की फसल की पैदावार (Wheat production in Sirmaur) बड़ी मात्रा में होती है. जिले में 2020-21 में रबी सीजन के दौरान करीब 26 हजार 700 हैक्टेयर भूमि में गेहूं की फसल लगाई गई है. लिहाजा इस बार कृषि विभाग को करीब 50 हजार 780 मीट्रिक टन गेहूं के उत्पादन की उम्मीद है.
कृषि विभाग ने जिले के किसानों को करवाया इतना बीज उपलब्ध-कृषि विभाग के मुताबिक जिला सिरमौर में गेहूं की फसल के लिए 4500 क्विंटल सर्टिफाइड सीड (प्रामाणिक बीज) अनुदान पर किसानों को मुहैया करवाया गया. जबकि सीड प्रोडक्शन के लिए 1154 क्विंटल फाउंडेशन सीड भी दिया गया. इसके अलावा 100 क्विंटल ब्रीडर सीड भी किसानों में बांटा गया. विभाग का लक्ष्य है कि इस बार करीब 20 क्विंटल बीज कृषि विभाग किसानों से खरीदेगा.
पिछली बार की अपेक्षा इस बार गेहूं की फसल अच्छी:जिले के विभिन्न क्षेत्रों के किसानों ने बताया कि इस बार गेहूं की बहुत (Good production of wheat in Sirmaur) अच्छी फसल हुई है. पिछले साल की अपेक्षा इस बार फसल बेहतर है. ऐसे में आमदनी की अच्छी उम्मीद है.
कुछ जगहों में गेहूं की फसल पर पीलापन की शिकायत-वहीं, सतीवाला पंचायत में गेहूं की फसल को कुछ नुकसान जरूर पहुंचा है. यहां के किसानों का कहना है कि इस बार बारिश अधिक होने की वजह से गेहूं की कुछ फसल में पीलापन आ गया है. ऐसे में फसल (yellow spots on wheat leaves) को कुछ नुकसान हुआ है.
क्यों आती है पीला रतवा की शिकायत-सिरमौर जिला कृषि विभाग के उपनिदेशक राजेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि जिले में गेहूं की फसल वर्तमान में अच्छी हुई है. कुछ स्थानों पर पीला रतवा की समस्या देखने को मिली है. उन्होंने बताया कि पीला रतवा रोग का मुख्य कारण किसानों द्वारा सर्टिफाइड सीड का न लेना रहता है. साथ ही सीड ट्रीटमेंट न करना भी इस रोग का कारण बनता है. उन्होंने कहा कि जिले में पीला रतवा रोग की बड़ी समस्या कहीं देखने को नहीं मिली है.