हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पांवटा में लहसुन की अच्छी पैदावार, किसानों को सरकार से सहयोग की उम्मीद - लहसुन की अच्छी पैदावार

सिरमौर के पहाड़ी क्षेत्रों में अप्रैल और मई महीने में भी समय-समय पर बारिश होने की वजह से लहसुन की पैदावार अच्छी नजर आ रही है. ऐसे में अगर लॉकडाउन के दौरान प्रदेश सरकार किसानों के लिए मंडियों तक लहसुन पहुंचाने की व्यवस्था करें तो इस बार किसानों की अच्छी कमाई हो सकती है.

garlic production sirmaur
लहसुन की पैदावार पांवटा

By

Published : May 12, 2020, 3:12 PM IST

Updated : May 12, 2020, 4:18 PM IST

पांवटा साहिब: एक तरफ जहां देश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते सरकार ने पूरे देश में लॉकडाउन लगाया हुआ है. वहीं, प्रदेश में कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए कर्फ्यू लगा है. कोरोना की वजह से हर व्यक्ति का नुकसान हो रहा है. इसकी वजह से किसानों को नुकसान हो रहा है.

सिरमौर के पहाड़ी क्षेत्रों में अप्रैल और मई महीने में भी समय-समय पर बारिश होने की वजह से लहसुन की पैदावार अच्छी नजर आ रही है. ऐसे में अगर लॉकडाउन के दौरान प्रदेश सरकार किसानों के लिए मंडियों तक लहसुन पहुंचाने की व्यवस्था करें तो इस बार किसानों की अच्छी कमाई हो सकती है.

सिरमौर के पहाड़ी क्षेत्रों में इन दिनों गेहूं की फसल तो जोरदार बारिश के चलते मुरझा गई थी लेकिन लहसुन की अच्छी पैदावार होने से किसानों के नुकसान की भरपाई हो सकती है. अगर किसानों के लिए प्रशासन और कृषि विभाग सहयोग करें और इनकी फसल मंडियों तक पहुंचाने में मदद करें तो किसानों को उनकी मेहनत का फल सकता है.

वीडियो रिपोर्ट

पांवटा साहिब में हिमाचल प्रदेश के विपणन बोर्ड के चेयरमैन बलदेव भंडारी ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के 10 जिलों में सभी जिला अधिकारियों को आदेश दे दिए हैं कि लहसुन के खरीदारों को हिमाचल में बुलाया जाए. उनको क्वारंटाइन में रखकर लहसुन की खरीदारी की जाएगी. हिमाचल के किसानों की समस्याओं का समाधान के लिए भी रणनीति बनाई जा रही है.

ये भी पढ़ें:हमीरपुर में नहीं आये कोरोना के नए मामले, जिला प्रशासन की गलती से मचा हड़कंप

Last Updated : May 12, 2020, 4:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details