हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कबड्डी प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल विजेता पुष्पा राणा पहुंची अपने घर, हुआ भव्य स्वागत - sportsperson Pushpa Rana himachal

साउथ एशिया कबड्डी प्रतियोगिता में देश के लिए गोल्ड मेडल जीतने वाली महिला टीम की सदस्य पुष्पा राणा के अपने गांव पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया.

Gold medal winner Pushpa Rana
Gold medal winner Pushpa Rana

By

Published : Jan 1, 2020, 1:05 PM IST

पांवटा साहिबःसाउथ एशिया कबड्डी प्रतियोगिता में देश के लिए गोल्ड मेडल जीतने वाली महिला टीम की सदस्य खिलाड़ी पुष्पा राणा के गांव पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया. खिलाड़ी पुष्पा राणा जिला सिरमौर के दूरदराज मिल्ला पंचयात के टेक गांव की रहने वाली है.

इस अवसर पुष्पा राणा के साथ सभी के भी चेहरे पर विजय मुस्कान देखने को मिली. विदेश में गांव और क्षेत्र का नाम ऊंचा करने वाली बेटी पुष्पा राणा को ग्रामीणों ने फूल-मालाएं पहनाकर आशीर्वाद दे रहा था. इस अवसर पर प्रदेश कबड्डी संघ के अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष ने पुष्पा राणा के हुनर की सराहना की और भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी. उन्होंने अन्य युवाओं को पुष्पा राणा से प्ररेणा लेने की बात कही.

वीडियो.

पुष्पा राणा ने अपनी सफलता और स्वर्णिम विजय का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों की शिक्षा को दिया. पुष्पा राणा ने कहा कि विश्व स्तरीय प्रतियोगिता में प्रदेश और अपने क्षेत्र का नाम ऊंचा करना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि छठी क्लास से ही उन्हें खेलों में रुचि हो गई थी. अध्यापकों व परिवार से मिले सहयोग से खेलकूद प्रतियोगिताओं में आगे बढ़ी.

वहीं, पुष्पा राणा के पिता ने बताया कि बेटी ने ना केवल गांव और जिले का बल्कि प्रदेश में भी अपना नाम रोशन कर दिया है. पिता ने कहा कि वे बेटी की जीत पर बहुत खुश है और उसे और आगे बढ़ता हुआ देखना चाहते हैं ताकि बेटी आने वाले समय में प्रदेश के साथ पूरे देश में बेटियों के लिए मिसाल बन सके.

कुलदीप राणा प्रदेश उपाध्यक्ष कबड्डी ने बताया कि शिलाई की सहायता के लिए वे हमेशा आगे रहेंगे. सिरमौर की बेटियां किसी से कम नहीं है. शिलाई क्षेत्र की 3 बेटियों ने पहले भी प्रदेश का नाम रोशन किया है. उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे से दूर कर खेल, कला और शिक्षा में अपनी प्रतिभा को विकसित करना चाहिए.

ये भी पढ़ें-गुड न्यूज: हरा सोना-खरा सोना...हिमाचली वन क्षेत्र में लगातार विस्तार, दो साल में 333.52 वर्ग KM बढ़ी हरियाली

ABOUT THE AUTHOR

...view details