नाहन: सिरमौर पुलिस ने जुआ खेलने वाले लोगों पर शिकंजा कसा है. इसी कड़ी में डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह के नेतृत्व में सिरमौर पुलिस की एसआईयू टीम द्वारा हरिपुरधार बाजार में दो अलग-अलग जगह छापेमारी करते हुए कुल 20 लोगों को जुआ खेलते रंगे हाथों दबोचा गया.
जानकारी के अनुसार पहला गिरोह हरिपुरधार बाजार में वेल्डिंग वर्कशॉप के पीछे एक कमरे में जुआ खेल रहा था, जिनमें 12 लोग शामिल थे. इनसे 200738 की नकदी व ताश की गड्डी भी कब्जे में ली गई. दूसरा गिरोह एक अन्य दुकान के पीछे वाले कमरे में जुआ खेलता पकड़ा गया और इसमें कुल 8 लोग खेल रहे थे. इनसे भी 52 ताश के पत्ते व 23560 रुपये कब्जे में लिए गए.