नाहन: विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में जिला सिरमौर और नाहन क्षेत्र खेल गतिविधियों के लिए विख्यात है. यहां के होनहार खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सिरमौर और प्रदेश का नाम रोशन (sports activities in sirmaur) किया है. उन्होंने कहा कि फुटबॉल, हॉकी, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल व बैडमिंटन युवाओं के पसंदीदा खेलों में शामिल है, जिसमें हमारे प्रतिभावान खिलाड़ियों ने सिरमौर का मान बढ़ाया है.
डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र में खेलों को बढ़ावा देने लिए भाजपा सरकार लगातार प्रयासरत है. सरकार के प्रयासों से नाहन में शानदार इंडोर स्टेडियम को पूरा करके जनता को समर्पित किया गया है. उन्होंने बताया कि नाहन के शूटिंग रेंज का कार्य पूरा करने के लिए 66.67 लाख रुपये खेल विभाग ने जारी कर दिए हैं. इसी प्रकार नाहन के टेबल टेनिस काम्पलैक्स के भवन को पूरा करने के लिए 1.28 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं.