हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पांवटा साहिब पुलिस ने भगोड़ा आरोपी किया गिरफ्तार, 1 साल पहले की थी ठगी - पांवटा साहिब पुलिस ने भगोड़ा आरोपी गिरफ्तार

जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब की पुलिस ने बुधवार को भगोड़ा आरोपी गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है.आरोपी के खिलाफ 2018 में जमीन से संबंधित धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया गया था. आरोपी की पहचान लायक राम के रुप में हुई है.

Fugitive accused arrested in paonta shahib
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Dec 4, 2019, 11:31 PM IST

पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब की पुलिस ने बुधवार को भगोड़ा आरोपी गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है. दरअसल आरोपी के खिलाफ 2018 में जमीन से संबंधित धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया गया था. आरोपी की पहचान लायक राम के रुप में हुई है.

मिली जानकारी के अनुसार 2018 में पुलिस स्टेशन पांवटा साहिब में पीड़ित पवन शर्मा ने शिकायत में बताया था कि 2014 में उसने लायक राम को हरिपुर टोहाना में 6 बीघा जमीन बेचने के लिए 40 लाख रुपये दिए थे, लेकिन बाद में पता चला कि ये जमीन लायक राम के नाम नहीं है. ऐसे में आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 467, 468 और 471 के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी.

वीडियो.

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि पहले ही कोर्ट द्वारा एनआई एक्ट के तहत तीन मामलों में आरोपी को भगोड़ा घोषित किया जा चुका है. साथ ही आरोपी के खिलाफ पहले भी करीब 6 मामलों में गैर जमानती वारंट जारी हो चुके थे.

डीएसपी सोमदत्त शर्मा ने बताया कि जमीन से इस साल 24 वां भगोड़ा आरोपी गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपी को गुरुवार के दिन अदालत में पेश किया जाएगा. हालांकि अभी आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details