हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नाहन गुरुद्वारा में 50 से अधिक जरूरतमंद परिवारों को बांटा गया राशन, बिंदल रहे विशेष रूप से मौजूद

दीपावली के अवसर पर जरूरतमंद लोगों को एक माह का निशुल्क राशन वितरित किया गया. कार्यक्रम में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल विशेष रूप से मौजूद रहे.

गरीब परिवारों में बांटा गया राशन
गरीब परिवारों में बांटा गया राशन

By

Published : Nov 12, 2020, 5:36 PM IST

नाहन: ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री दशमेश अस्थान में दीपावली के अवसर पर जरूरतमंद लोगों को एक माह का निशुल्क राशन वितरित किया गया. कार्यक्रम में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल विशेष रूप से मौजूद रहे.

दशमेश रोटी बैंक पिछले 3 सालों से जरूरतमंद लोगों को निशुल्क राशन वितरित करने का काम कर रही है. कोरोना काल में दशमेश रोटी बैंक ने जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ाए थे. इसी के तहत विधायक डॉ. बिंदल ने भी 50 से अधिक जरूरतमंद परिवारों को नवंबर माह का राशन वितरित किया.

वीडियो

मीडिया से बात करते हुए स्थानीय विधायक ने दशमेश रोटी बैंक के नेक कार्यों की सराहना की. उन्होंने कहा कि मानव सेवा सबसे बढ़ी सेवा है. दशमेश रोटी बैंक पिछले 3 सालों से समाज के जरूरतमंद लोगों को राशन वितरण का कार्य कर रही है जोकि अपने आप में एक मिसाल है.

बिंदल ने कहा कि दशमेश रोटी बैंक ने लॉकडाउन के दौरान लोगों की खूब सेवा की है. इस दौरान विधायक बिंदल ने प्रदेशवासियों को दीवाली की शुभकामनाएं दीं और साथ ही भविष्य में निरंतर समाजसेवा करने की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details