हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल में 1 जुलाई से 125 यूनिट तक बिजली का बिल आएगा जीरो: ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी - नाहन की खबर

1 जुलाई से हिमाचल प्रदेश में 125 यूनिट तक बिजली का प्रयोग करने वाले लोगों का बिल जीरो (Free power upto 125 units in himachal) आएगा. जिससे प्रदेश के लाखों लोग लाभान्वित (Electricity bill zero upto 125 units in Himachal) होंगे.

Free power upto 125 units in himachal
हिमाचल में 1 जुलाई से 125 यूनिट तक बिजली का बिल आएगा जीरो

By

Published : Jun 30, 2022, 5:30 PM IST

नाहन: हिमाचल प्रदेश सरकार ने प्रदेश में बिजली बिलों में राहत देने का निर्णय लिया था. इसके तहत अब जुलाई माह से 125 यूनिट तक बिजली का बिल नहीं चुकाना (Free power upto 125 units in himachal) होगा. यह व्यवस्था कल यानी 1 जुलाई से प्रदेश भर में लागू होगी. दरअसल प्रदेश सरकार के निर्णय के मुताबिक जो उपभोक्ता 125 यूनिट तक बिजली खर्च करेंगे, उनका बिल जीरो आएगा. बिजली के क्षेत्र में प्रदेश के लाखों लोगों को जयराम सरकार ने यह राहत प्रदान की है.

नाहन बस स्टैंड परिसर में नारी नमन कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि प्रदेश में जुलाई माह से बिजली उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली खर्च करने पर कोई बिल नहीं चुकाना (Electricity bill zero upto 125 units in Himachal) होगा. यह व्यवस्था 1 जुलाई से ही पूरे प्रदेश में लागू होंगी. सुखराम चौधरी ने कहा कि पहले जयराम सरकार ने प्रदेश में 60 यूनिट तक बिजली मुफ्त देने का निर्णय लिया था.

हिमाचल में 1 जुलाई से 125 यूनिट तक बिजली का बिल आएगा जीरो

60 यूनिट तक बिजली मुफ्त देने से प्रदेश में करीब 10 लाख 7 हजार उपभोक्ताओं को लाभ मिल रहा था, जिसके तहत दो बिजली बिल आए है और पात्र लोगों को इसका लाभ मिला है. ऊर्जा मंत्री ने कहा कि अब 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने की व्यवस्था जुलाई माह से हिमाचल प्रदेश में लागू हो रही है और इससे प्रदेश के करीब 15 लाख बिजली उपभोक्ताओं को सीधा लाभ मिलेगा, जोकि प्रदेश के कुल उपभोक्ताओं का 75 प्रतिशत है.

मंत्री सुखराम चौधरी ने 125 यूनिट बिजली मुफ्त उपलब्ध करवाने के लिए मुख्यमंत्री का भी आभार व्यक्त किया है. इससे पूर्व नारी सम्मान कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सुखराम चौधरी ने कहा कि जयराम सरकार महिला सशक्तिकरण को लगातार बढ़ावा दे रही है और इसी कड़ी में सरकार ने महिलाओं को 50 फीसदी छूट के साथ सरकारी बसों में सफर करने का फैसला लिया है. कार्यक्रम में नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल विशेष रूप से मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में आज से HRTC बसों में महिलाओं का 'हाफ टिकट', अब पांच रुपये न्यूनतम किराया

ABOUT THE AUTHOR

...view details