नाहन: आयुर्वेद विभाग जिला सिरमौर द्वारा राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत हरिपुरधार में माता भंगायनी मंदिर में आयुष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान 300 के करीब रोगियों की निशुल्क जांच की गई. इस शिविर में स्त्री, बाल रोग, जनरल मेडिसिन, कान, नाक, गला रोगों के विशेषज्ञ डॉक्टरों सहित होम्योपैथिक चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं प्रदान की.
हरिपुरधार में आयुर्वेद विभाग की ओर से लगाया गया शिविर, 300 लोगों की निशुल्क जांच - सिरमौर जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. राजेंद्र देव शर्मा
राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत हरिपुरधार में माता भंगायनी मंदिर में आयुष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान 300 के करीब रोगियों की निशुल्क जांच की गई. साथ ही निशुल्क आयुर्वेद व होम्योपैथिक दवाइयां भी वितरित की गई.
साथ ही निशुल्क आयुर्वेद व होम्योपैथिक दवाइयां भी वितरित की गई. यही नहीं रोगियों की शूगर व हीमोग्लोबिन की भी निशुल्क जांच हुई. कोरोना वायरस से बचाव के मद्देनजर सभी के तापमान की भी जांच की गई. आयुर्वेद अधिकारी डॉ. राजेंद्र देव शर्मा ने बताया कि जिला में इस तरह के 20 से अधिक शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिसकी शुरूआत हरिपुरधार से की गई है.
कोविड-19 के दिशा-निर्देशानुसार ही शिविर का आयोजन किया गया. इस तरह के शिविरों को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को ज्यादा से ज्यादा आयुष चिकित्सा प्रदान करना है. शिविर में डॉ. प्रमोद पारिक, डॉ. शरद त्रिवेदी, डॉ. राज कुमार, डॉ. मंजू, डॉ. सुनीता, डॉ. जयदीप सहित चीफ फार्मासिस्ट हेमंत शर्मा ने अपनी सेवाएं दी.