हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल, विधानसभा चुनाव 2022 में बनेगी कांग्रेस की सरकार: गंगूराम मुसाफिर - विधानसभा चुनाव 2022

हिमाचल कांग्रेस विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal assembly election 2022) की तैयारियों में जुट गई है. पार्टी प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार बैठकें कर आगे की रणनीति तैयार कर रही है. इस कड़ी में रविवार को शरगांव में पच्छाद कांग्रेस मंडल की बैठक आयोजित की गई. इस दौरान पूर्व विधायक गंगूराम मुसाफिर ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही गंगूराम ने जयराम सरकार पर कई आरोप (allegations against Jairam Government) भी लगाए.

Pachhad Congress Board meeting
पच्छाद कांग्रेस मंडल की बैठक

By

Published : Jan 9, 2022, 8:07 PM IST

नाहन: पच्छाद कांग्रेस मंडल की बैठक रविवार को शरगांव में आयोजित की गई. इस बैठक में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक गंगूराम मुसाफिर विशेष रूप से उपस्थित रहे. इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुसाफिर ने कहा कि भाजपा सरकार लोगों को विकास व सुशासन प्रदान करने में हर मोर्चे पर विफल (Former MLA Ganguram Musafir on jairam government) हो गई है, जिसके चलते प्रदेश की भाजपा सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है.

गंगूराम मुसाफिर ने कहा कि हाल ही में हिमाचल प्रदेश के प्रवास पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जाते हुए झुनझुना थमा गए. बेहतर होता कि कर्जों में डूबी प्रदेश सरकार (Debt on himachal Government) को विशेष पैकेज की घोषणा करते. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार लोगों को हसीन सपने दिखाने (allegations against Jairam Government) में कोई कसर नहीं छोड़ती, लेकिन धरातल पर कोई विकास नहीं दिखाई दे रहा है, जिसका जवाब उपचुनाव के दौरान जनता ने दे दिया है.

गंगूराम मुसाफिर ने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर हमेशा डबल ईंजन की बात करते हैं, लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार ने विशेष पैकेज के नाम पर राज्य को फूटी कौड़ी भी नहीं दी. यहां तक जो जीएसटी में राज्य का शेयर बनता है, उसे भी पूरा नहीं दे रही है. उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश में महंगाई (inflation in himachal) व बेरोजगारी (unemployment in himachal) चरम सीमा पर है और प्रदेश सरकार ने चार साल के पूर्ण होने पर करोड़ों रुपए जश्न मनाने पर खर्च कर दिए.

ये भी पढ़ें:खाद्य आपूर्ति मंत्री राजिंद्र गर्ग ने ग्राम पंचायत हम्बोट में सुनीं लोगों की समस्याएं, सरकारी योजनाओं की दी जानकारी

इस मौके पर मंडल अध्यक्ष बेलीराम शर्मा सहित अनेक कांग्रेस पदाधिकारियों ने अपने संबोधन में भाजपा सरकार को मंहगाई और बेरोजगारी के मुददे पर जमकर कोसा. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव (Himachal assembly election 2022) में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी और भाजपा का रिपीट मिशन डिलीट में परिवर्तित हो जाएगा. लोगों ने उपचुनाव में भाजपा सरकार को आईना दिखा दिया है और लोग भाजपा की कथनी और करनी से वाकिफ हो चुके हैं.

इस मौके पर प्रदीप कंवर के सौजन्य से महेंद्र सिंह, धनवीर सिंह , राजेंद्र सिंह, चतर सिंह कंवर, पृथ्वीराज ठाकुर, अमर सिंह, संतराम कश्यप, बाबूराम आदि अपने समर्थकों सहित भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए. गंगूराम मुसाफिर और मंडल अध्यक्ष ने कांग्रेस परिवार में आने के लिए सभी सदस्यों को माला पहनाकर सम्मान किया.

ये भी पढ़ें:सिरमौर में बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त, बिजली-पानी की व्यवस्था भी चरमराई

ABOUT THE AUTHOR

...view details