नाहन: पच्छाद कांग्रेस मंडल की बैठक रविवार को शरगांव में आयोजित की गई. इस बैठक में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक गंगूराम मुसाफिर विशेष रूप से उपस्थित रहे. इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुसाफिर ने कहा कि भाजपा सरकार लोगों को विकास व सुशासन प्रदान करने में हर मोर्चे पर विफल (Former MLA Ganguram Musafir on jairam government) हो गई है, जिसके चलते प्रदेश की भाजपा सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है.
गंगूराम मुसाफिर ने कहा कि हाल ही में हिमाचल प्रदेश के प्रवास पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जाते हुए झुनझुना थमा गए. बेहतर होता कि कर्जों में डूबी प्रदेश सरकार (Debt on himachal Government) को विशेष पैकेज की घोषणा करते. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार लोगों को हसीन सपने दिखाने (allegations against Jairam Government) में कोई कसर नहीं छोड़ती, लेकिन धरातल पर कोई विकास नहीं दिखाई दे रहा है, जिसका जवाब उपचुनाव के दौरान जनता ने दे दिया है.
गंगूराम मुसाफिर ने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर हमेशा डबल ईंजन की बात करते हैं, लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार ने विशेष पैकेज के नाम पर राज्य को फूटी कौड़ी भी नहीं दी. यहां तक जो जीएसटी में राज्य का शेयर बनता है, उसे भी पूरा नहीं दे रही है. उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश में महंगाई (inflation in himachal) व बेरोजगारी (unemployment in himachal) चरम सीमा पर है और प्रदेश सरकार ने चार साल के पूर्ण होने पर करोड़ों रुपए जश्न मनाने पर खर्च कर दिए.