पांवटा साहिब: विकासखंड पांवटा साहिब में आग का तांडव किसानों के लिए जी का जंजाल बन गया है. यहां किसानों की 6 महीने की गेहूं की फसल पर पानी फिर गया है. बता दें कि गर्मी के मौसम में अभी तक गेहूं की फसल में आग लगने से (fire in wheat crop in paonta sahib) किसानों को करीब सात लाख का नुकसान हो चुका है. ऐसे में पांवटा के पूर्व विधायक किरनेश जंग ने (Kirnesh Jung former MLA of Paonta) सरकार पर कई सवाल खड़े किए हैं.
उन्होंने ऊर्जा मंत्री सुखराम चौथरी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये सब उनके द्वारा बरती जा रही लापरवाही की वजह से हो रहा है. ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी की वजह से किसानों को यह समस्या झेलनी पड़ रही है. दरअसल (Kirnesh Jung targeted Minister Sukhram Chaudhary) बिजली की तारे नीचे होने की वजह से कई बार शॉर्ट सर्किट हो चुके हैं जिस वजह से गेहूं की फसल में आग लग चुकी है, लेकिन न तो मंत्री और न ही विभाग इस ओर कोई ध्यान दे रहा है.