पांवटा साहिब:आम आदमी पार्टी को पंजाब में मिली जीत के बाद पार्टी में दूसरे दलों के नेताओं के शामिल होने का सिलसिला तेज हो गया (Atar Kapoor of Shillai Assembly) है. हरियाणा के बाद अब हिमाचल प्रदेश के नेता आप में शामिल होने लग गए हैं. अब हर्षवर्धन चौहान के गढ़ में आम आदमी पार्टी ने अपने पांव पसार लिए हैं. कांग्रेस की हिमाचल प्रदेश शाखा का एक बड़ा हिस्सा रविवार को आप में शामिल हो गया. कांग्रेस के आधा दर्जन तेज तरार कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है. जिससे साफ तौर पर शिलाई विधानसभा क्षेत्र में हर्षवर्धन चौहान की मुश्किलें बढ़ना शुरू हो गया है.
शिलाई में कांग्रेस को झटका: पूर्व प्रदेश कांग्रेस युवा कमेटी महासचिव अतर कपूर रविवार को मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि शिलाई विधानसभा क्षेत्र में अब केजरीवाल की नीतियां लोगों के घर-घर तक पहुंचाई (Atar Kapoor Joined Aam Aadmi Party) जाएंगी. उन्होंने कहा कि शिलाई में भाजपा और कांग्रेस द्वारा किए गए भ्रष्टाचार की गंदगी को अब साफ किया जाएगा.
आम आदमी पार्टी ने दिया सम्मान: अतर कपूर ने कहा कि हर्षवर्धन चौहान के साथ कंधा से कंधा मिलाकर काम किया पर वह सम्मान नहीं मिला जो आम आदमी पार्टी ने दिया है, उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की विचारधारा अच्छी है परंतु उसे धरातल पर लागू करने वाले हिमाचल प्रदेश के नेता सिर्फ और सिर्फ अपने मतलब परस्ती, व्यक्तिवाद चाटुकारिता, गुटबाजी, परिवारवाद से ऊपर नहीं उठा पा रहे हैं. himachal assembley eclevtion 2022