हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

जयराम सरकार की बड़ी सौगात, 92 करोड़ से रोशन होगा नाहन विधानसभा क्षेत्र - Press Conference at Circuit House

हिमाचल विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और नाहन से बीजेपी विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर ने नाहन विधानसभा क्षेत्र के लोगों को बड़ी सौगात दी है. विधानसभा क्षेत्र में 92 करोड़ रुपये की लागत से 5 सब स्टेशन का जल्द ही निर्माण होगा. सरकार से इसकी मंजूरी मिल गई है.

former-himachal-assembly-speaker-rajive-bindal-held-a-press-conference-in-nahan
फोटो.

By

Published : Oct 4, 2021, 2:21 PM IST

नाहन: प्रदेश की जयराम सरकार ने बिजली के क्षेत्र में नाहन विधानसभा क्षेत्र को बड़ी सौगात दी है. सरकार ने नाहन विधानसभा क्षेत्र के लिए करीब 92 करोड़ रुपए के 5 नए सब स्टेशन स्वीकृति किए है. यह जानकारी पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं नाहन के भाजपा विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने सोमवार को स्थानीय सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए दी.

मीडिया से बात करते हुए विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि वर्तमान जयराम सरकार के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार में बिजली के क्षेत्र में लगातार सुधार हो रहे हैं. इसी कड़ी में करीब 92 करोड़ की लागत से नाहन विधानसभा क्षेत्र में बिजली की गुणवत्ता को बेहतरीन करने के लिए 5 नए सब स्टेशन स्वीकृत किए गए हैं.

वीडियो.

विधायक बिंदल ने बताया कि रुखड़ी-शंभूवाला सबस्टेशन पर 14 करोड़ व्यय किए जाएंगे, जिसमें 11 केवी के 5 फीडर बनाए जाएंगे. इसी तरह खारी कालाअंब के विस्तार के लिए 18 करोड़ व्यय होंगे और इससे 11 केवी के 4 फीडर स्थापित के किए जाएंगे. मोगीनंद सबस्टेशन पर 20 करोड़ खर्च किए जाएंगे और 11केवी के 4 फीडर लगेंगे. इसके अतिरिक्त खैरी कालाअंब में 20 करोड़ से सबस्टेशन स्थापित किया जाएगा और 11 केवी के 5 फीडर बनाए जाएंगे. वहीं दोकुला यशवंत विहार में 20 करोड़ की राशि खर्च की जाएगी, जहां 11 केवी के 6 फीडर भी लगाए जाएंगे. जबकि नाहन के दोसड़का पर थ्री फेस लाइन वाला नया बिजली संयंत्र का कार्य पूरा होने जा रहा है, जिससे बिजली की गुणवत्ता में सुधार होगा.

बिंदल ने कहा कि इस तरह से आगामी 2 वर्षों में नाहन विधानसभा क्षेत्र में बिजली के क्षेत्र में बड़े सुधार होंगे. विधायक ने 92 करोड़ इस प्रोजेक्ट के लिए जहां प्रदेश की जयराम सरकार का आभार व्यक्त किया है, तो वहीं नाहन विधानसभा क्षेत्र की जनता को इसके लिए बधाई भी दी है.

ये भी पढ़ें: हमीरपुर में आल इंडिया रिवर राफ्टिंग मैराथन सीरीज का आगाज, देश भर की 28 टीम ले रहीं हिस्सा

ABOUT THE AUTHOR

...view details