पांवटा साहिब: विकासखंड पांवटा साहिब में रेत बजरी माफियाओं पर वन विभाग ने एक बार फिर सख्ती करना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में मंगलवार को पांवटा वन विभाग ने अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर को सीज (Tractor Seized in Rampurghat Paonta) कर 45 हजार रुपये का जुर्माना वसूला. विभाग की टीम जब छापेमारी करने पहुंची, तो खनन माफिया में हड़कंप मच गया था और कुछ ट्रैक्टर चालक इधर-उधर भागने में कामयाब रहे. लेकिन, विभाग ने खनन माफिया के तीन ट्रैक्टर सीज जब्त किए.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वन विभाग को सूचना मिली थी कि पांवटा साहिब के (Illegal Mining in Rampurghat Paonta) रामपुरघाट में अवैध खनन की गतिविधियां बड़े जोरों पर चली हुई हैं. जिसके बाद वन विभाग के रेंजर सुप्रभात ठाकुर, बीओ सुमन्त, वनरक्षक सुरजीत, मुद्दसिर, दीपराम व वनकर्मी कीर्तन आदि ने रामपुरघाट में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान नदी में कुछ लोग अवैध खनन (Illegal Mining in Paonta sahib) की गतिविधि में लगे हुए थे.