हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पांवटा साहिब में वन विभाग ने नशा तस्करों पर कसा शिकंजा, 8 भट्ठियों समेत 2600 लीटर लाहन की नष्ट - पांवटा साहिब के जंगल में पुलिस की छापेमारी

पांवटा साहिब के वन क्षेत्र खारा और लाई के जंगलों में वन विभाग द्वारा नशा तस्करों पर कार्रवाई की गई है. बुधवार को वन विभाग के कर्मियों द्वारा द्वारा खारा और लाई वनक्षेत्र में चल रही अवैध शराब की 8 भट्ठियां और 21 ड्रमों में रखी करीब 2600 लीटर लाहन को नष्ट किया गया है.

paonta sahib
पांवटा साहिब

By

Published : Jul 23, 2020, 1:45 PM IST

पांवटा साहिब: उपमंडल के खारा और लाई जंगलों में बुधवार को वन परिक्षेत्राधिकारी सुप्रभात ठाकुर की अगुवाई में टीम द्वारा अवैध कच्ची शराब निर्माण के संदिग्ध स्थलों पर छापेमारी की गई है. इसी बीच वन विभाग के कर्मियों द्वारा खारा और लाई वनक्षेत्र में चल रही अवैध शराब की 8 भट्ठियां और 21 ड्रमों में रखी करीब 2600 लीटर लाहन को नष्ट किया गया है.

पिछले कुछ सालों से खारा के जंगलों में तीसरी बड़ी छापेमारी में वन विभाग की टीम को कामयाबी मिली है. दरअसल वन विभाग के उच्चाधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी कि खारा और लाई के वन क्षेत्रों में अवैध कच्ची शराब का व्यवसाय चल रहा है. सूचना मिलने के बाद परिक्षेत्राधिकारी सुप्रभात ठाकुर के दिशा-निर्देश पर बीओ सुमंत कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई और फिर नशा तस्करों पर कार्रवाई की गई.

वीडियो

बता दें कि इससे पहले भी वन परिक्षेत्राधिकारी सुप्रभात ठाकुर के नेत्तृव में टीम ने खारा के घने जंगलों में 5 मई 2020 को 9 भट्ठियों और 31 ड्रमों में रखी करीब 5000 लीटर लाहन को नष्ट किया था. उसके बाद 19 मई 2020 को 13 भट्ठियां और 3800 लीटर लाहन को नष्ट किया था. ऐसे में कुछ सप्ताह तक अवैध नशा तस्करों में भय था, लेकिन अब फिर से अवैध शराब तैयार करने में जुट गए थे.

डीएफओ कुणाल ने बताया कि बुधवार को वन विभाग की टीम ने खारा और लाई वनक्षेत्र में चल रही अवैध शराब की 8 भट्ठियां और 21 ड्रमों में रखी करीब 2600 लीटर लाहन को नष्ट किया गया है. उन्होंने बताया कि इन दिनों जंगलों में कई पौधे लगाए जा रहे हैं और ऐसे में वन परिषद को नुकसान पहुंचाने वालों के ऊपर वन विभाग की टीम द्वारा कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें:CM जयराम और उनके परिवार के सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव, आज आएगी 63 लोगों की रिपोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details