पांवटा साहिब:रेत -बजरी माफियाओं पर लगाम लगाने के लिए रेणुका वन विभाग की टीम ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है. इसी कड़ी में सतोन में वन विभाग की टीम ने अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक ट्रैक्टर को सीज कर करीब 20 हजार (Forest department collected fine in Paonta)वसूला. वन विभाग की इस कार्रवाई से रेत -बजरी माफियाओं में हड़कंप मच गया.जानकारी मुताबिक शुक्रवार को गिरी नदी में धड़ल्ले से खनन का कार्य चल रहा था.
PAONTA SAHIB :अवैध खनन पर वन विभाग ने वसूला 20 हजार जुर्माना, कुछ ट्रैक्टर चालक चकमा देकर फरार - Forest department collected fine in Paonta
पांवटा साहिब में रेत -बजरी माफियाओं पर लगाम लगाने के लिए रेणुका वन विभाग की टीम ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है. इसी कड़ी में सतोन में वन विभाग की टीम ने अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक ट्रैक्टर को सीज कर करीब 20 हजार (Forest department collected fine in Paonta)वसूला.
वहीं, डीएफओ रेणुका ने रेत -बजरी माफिया पर नकेल कसने के स्पेशल टीम गठित की.वन विभाग की गठित टीम ने सतोन गिरी नदी में छापेमारी की. नदी में कुछ ट्रैक्टर को लेकर लोग अवैध खनन कर रहे थे. कुछ चालक वन विभाग की टीम को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गए.वहीं, एक ट्रैक्टर चालक को भागते समय वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया और जुर्माना वसूल किया. डीएफओ उर्वशी ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा नदियों में खनन कर रहे रेत -बजरी माफियाओं को किसी भी सूरत पर बख्शा नहीं जाएगा. वन विभाग की टीम ने एक स्पेशल अभियान शुरू किया , जिसके तहत नदियों को छलनी कर रहे माफियाओं पर कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें :बड़ी खबर: 8 लाख रुपये में बिका था हिमाचल पुलिस भर्ती का प्रश्न पत्र, सीएम ने परीक्षा रद्द करने के दिए आदेश