पांवटा साहिब:रेत-बजरी माफियाओं और नेशनल हाईवे 707 सड़क पर अवैध डंपिंग कर रही ABCI कंपनी के खिलाफ वन विभाग ने अलग-अलग कार्रवाई कर जुर्माना वसूल (forest department action in paonta) किया है. वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक रामपुरघाट में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 7 ट्रैक्टर जब्त कर 1 लाख 6 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया.अधिकारियों ने बताया वन विभाग को सूचना मिली थी कि रामपुरघाट में यमुना नदी में बड़े पैमाने पर अवैध खनन चल रहा, जिसके बाद कार्रवाई की गई.
पांवटा में वन विभाग की कार्रवाई: अलग-अलग मामलों में वसूला डेढ़ लाख से ज्यादा का जुर्माना
पांवटा साहिब में रेत-बजरी माफियाओं और नेशनल हाईवे 707 सड़क पर अवैध डंपिंग कर रही ABCI कंपनी के खिलाफ वन विभाग ने अलग-अलग कार्रवाई कर जुर्माना वसूल (forest department action in paonta) किया है. दोनों कार्रवाई में डेढ़ लाख से ज्यादा जुर्माना वसूला गया है.
अवैध डपिंग पर जुर्माना: वहीं,नेशनल हाईवे 707 सड़क पर अवैध डंपिंग कर रही ABCI कंपनी के खिलाफ वन विभाग ने कार्रवाई 49,000 का जुर्माना लगाया. बता दें कि पांवटा से गुमा नेशनल हाईवे सड़क का डबल लाइन का कार्य चल रहा और कार्य को 4 भागों में बांटा गया है. वहीं कंपनियां पैसा बचाने के चक्कर में अवैध डंपिंग कर रही हैं. जिससे क्षेत्र के लोगों को खतों में भी नुकसान उठाना पड़ रहा है. डीएफओ उर्वशी ने बताया कि फॉरेस्ट लैंड पर अवैध डंपिंग कर रहे ABCI कंपनी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की और 49,000 का जुर्माना भी वसूला गया.