पांवटा साहिबः जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में खनन माफिया यमुना और गिरी नदी को छलनी कर रहा है. वहीं अब माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस व वन विभाग ने सख्ती बढ़ा दी है. मंगलवार को वन विभाग की टीम ने अवैध खनन के मामले में कार्रवाई करते हुए 6 ट्रैक्टरों के चालान कर 1 लाख 10 हजार रूपये का जुर्माना वसूला है.
वन विभाग के सख्त रवैया के कारण माफियाओं में हड़कंप मच गया है. वहीं, नवादा, मात्रलियो और बहराल क्षेत्र में भी खनन माफियाओं पर कार्रवाई की है. मिली जानकारी के मुताबिक वन विभाग के अधिकारी की ओर से एक टीम गठित की गई थी.
वन विभाग की टीम में शामिल गोरखपुर फॉरेस्ट ब्लॉक के बीओ हरिचंद, वन रक्षक वीरेंन्द्र, विजय, अनिता, वन रक्षक हिमानी, अमरीक, काबुल सिंह ने गिरि नदी व बहराल क्षेत्र में छापेमारी की. इस दौरान कुछ ट्रैक्टर मौके से भागने में कामयाब रहे, लेकिन टीम ने 6 ट्रैक्टरों को अवैध खनन करते हुए रगें हाथों दबोचा है. विभाग की टीम ने इन ट्रैक्टरों के चालान कर 1 लाख 10 हजार रूपये का जुर्माना वसूला है.