नाहन:उपमंडल पांवटा साहिब में वन विभाग की टीम ने अवैध खनन करने वालों पर शिकंजा कसा है. कार्रवाई करते हुए वन विभाग की टीम ने टोका व रामपुरघाट क्षेत्रों में अचानक छापामारी की. दरअसल वन विभाग को इस संबंध में शिकायत प्राप्त हुई थी कि फारेस्ट रेंज के टोका क्षेत्र में खाले में अवैध रूप से खनन किया जा जा रहा है. इस पर वन विभाग की टीम ने टोका व रामपुरघाट में अवैध खनन (Illegal mining) करते हुए 2 ट्रैक्टरों को पकड़ा. दोनों ट्रैक्टरों को वन परिक्षेत्र कार्यालय लाया गया, जहां पर विभाग ने कार्रवाई करते हुए दोनों ट्रैक्टरों पर 35,000 रुपये का जुर्माना लगाया.
मामले की पुष्टि पांवटा साहिब के डीएफओ कुणाल अंग्रिश (DFO Kunal Angrish) ने की है. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर विभागीय टीम ने यह कार्रवाई अमल में लाई. उल्लेखनीय है कि पांवटा साहिब में न केवल वन क्षेत्रों बल्कि अन्य नदी-नालों में भी अवैध खनन किया जा रहा है, जिस पर समय-समय पर संबंधित विभाग कार्रवाई अमल में ला रहे है. बावजूद इसके खनन माफियाओं के हौंसले बुलंद है.
दूसरे मामले में गुरू की नगरी पांवटा साहिब (Paonta Sahib) में बहने वाली यमुना नदी (Yamuna river) में कचरे को फेंकने के मामले में वन विभाग की टीम ने नगर परिषद पांवटा साहिब में कार्रवाई अमल में लाई है. इस बीच न केवल वन विभाग की टीम ने नगर परिषद के 3 वाहनों सहित निजी होटल के एक अन्य वाहन को जब्त किया, तो वहीं 44 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है.