ETV Bharat Himachal Pradesh

हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सिरमौर की आटा मिल पर खाद्य आपूर्ति विभाग की छापेमारी, लगाया जुर्माना - आटा मिल में आपूर्ति विभाग की छापेमारी

खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम ने जिला कंट्रोलर आदित्य बिंद्रा की अगुवाई में रविवार को सिरमौर की शंभू वाला माजरा में आटा मिल पर छापेमारी की. इसी बीच आटा मिल मालिक के खिलाफ 6000 रुपये का जुर्माना लगाया गया.

Food supply department raid in Sirmour flour mill
author img

By

Published : Sep 22, 2019, 11:41 AM IST

पांवटा साहिब: खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम ने जिला कंट्रोलर आदित्य बिंद्रा की अगुवाई में रविवार को सिरमौर की शंभू वाला माजरा में आटा मिल पर दबिश दी गई. इसी बीच टीम ने सैंपल एकत्रित किए .

जिला कंट्रोलर आदित्य बिंद्रा की नेतृत्व में शंभू वाला माजरा में आटा मिल पर दबिश दी और सैंपल लेकर गुणवत्ता जांच के लिए उन्हें लैब भेजा. इसके अलावा आटा मिल मालिक से खिलाफ 6000 रुपये का जुर्माना वसूला.

वीडियो

जिला कंट्रोलर आदित्य बिंद्रा ने बताया कि बरसात के दिनों में आटा में सबसे ज्यादा कमियां पाई जाती है. इसके अलावा दाल और दूसरी वस्तुओं को चेक किया गया है और उनके भी सैंपल चेक किए जा रहे हैं, ताकि लोगों को खाने की अच्छी वस्तुएं मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details