हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पांवटा साहिब: दुकानों में खाद्य आपूर्ति विभाग की छापेमारी, Polythene मिलने पर काटा इतने का चालान - पांवटा की दुकानों में छापेमारी

सिरमौर जिले को पॉलिथीन मुक्त बनाने के लिए लगातार खाद्य आपूर्ति विभाग प्रयास कर रहा है. इसी कड़ी में फूड इंस्पेक्टर ने पांवटा शहर की विभिन्न दुकानों में सोमवार को छापेमारी की. इस दौरान प्रतिबंधित पॉलिथीन मिलने पर दुकानदारों और संस्थानों के संचालकों को 5,500 रुपये का जुर्माना (polythene challan Paonta sahib) भी लगाया गया.

polythene challan in paonta
पांवटा में पॉलिथीन का चालान

By

Published : Feb 21, 2022, 9:25 PM IST

पांवटा:देव भूमि हिमाचल के जिला सिरमौर को पॉलिथीन मुक्त बनाने के लिए लगातार खाद्य आपूर्ति विभाग (Food supply department raid in shops) प्रयास कर रहा है. इसी कड़ी में फूड इंस्पेक्टर ने पांवटा शहर की विभिन्न दुकानों में सोमवार को छापेमारी की. इस दौरान प्रतिबंधित पॉलिथीन मिलने पर दुकानदारों और संस्थानों के संचालकों को 5,500 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया. फूड इंस्पेक्टर द्वारा की गई इस कार्रवाई (polythene challan Paonta sahib) से शहर के व्यापारियों में हड़कंप मच गया है.

खाद्य आपूर्ति विभाग के निरीक्षक पांवटा राजेन्द्र सिंह (Food Supplies Department Inspector Paonta) ने बताया कि जिला अधिकारी के आदेशों के बाद उन्होंने पांवटा शहर को पॉलिथीन मुक्त बनाने के लिए कमर कस ली है. उन्होंने कहा कि उन्हें शिकायतें मिल रही थीं कि क्षेत्र में अभी भी कुछ दुकानदार और व्यापारी प्रतिबंधित पॉलिथीन का इस्तेमाल चोरी छिपे कर रहे हैं. इस पर सोमवार को तारूवाला और आसपास क्षेत्रों में औचक निरीक्षक किया गया.

इस दौरान करीब 20 दुकानों का निरीक्षण किया गया, जिसमें कुछ दुकानों-संस्थानों में पॉलिथीन मिला है. इन व्यापारियों को 5,500 रुपये की राशि जुर्माना के रूप में वसूली गई है. टीम ने मौके से प्लास्टिक, गिलास और थैलियां को भी कब्जे में लिया है. इसके अतिरिक्त, दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी गई है कि वह भविष्य में पॉलीथीन का प्रयोग न करें, अन्यथा सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. फूड इंस्पेक्टर ने देवतुल्य जनता जनार्दन से भी अपील की है कि शहर को पॉलिथीन मुक्त बनाने के लिए खुद भी (NO polythene in Paonta sahib) जागरूक हो.

ये भी पढ़ें:पांवटा साहिब में झुग्गियों में रहने को मजबूर लोग, नहीं मिल रहा मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ

ABOUT THE AUTHOR

...view details