नाहन:उत्तर भारत की प्रसिद्ध शक्तिपीठ महामाया बालासुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर (Balasundari Temple Trilokpur) में चल रहे आश्विन नवरात्र मेले के दौरान खाद्य सुरक्षा विभाग ने दबिश देकर मेले में लगाई गई दुकानों का औचक निरीक्षण किया. इस बीच घटिया स्तर की खाद्य वस्तुओं को विभागीय टीम ने मौके पर ही नष्ट करवाया. खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा अचानक अमल में लाई गई इस कार्रवाई के बाद दुकानदारों में हड़कंप मच गया.
जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी (District Food Safety Officer) सुनील शर्मा ने बताया कि, त्रिलोकपुर में चल रहे नवरात्र मेले में मिठाइयां, प्रसाद और अन्य खाद्य वस्तुओं की दुकानों का निरीक्षण किया गया. उन्होंने बताया कि इस बीच कुछ दुकानों पर पुरानी मिठाइयां और प्रसाद सहित अन्य खाद्य वस्तुओं की गुणवत्ता सही न होने के कारण उन्हें मौके पर ही नष्ट करवाया गया. जूस विक्रेता के जूस और पुरी की गुणवत्ता भी सही न होने के कारण उसे भी मौके पर ही नष्ट करवा दिया गया.